Shimla: अग्निवीर भर्ती रैली में 4 जिले के 2800 युवाओं ने दी शारीरिक योग्यता व मापदंड परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Sep 08, 2024 - 08:40 AM (IST)

शिमला: प्रिथी मिलिट्री स्टेशन अवेरीपट्टी, रामपुर बुशहर में अग्निपथ योजना के तहत 4 जिला सोलन, किन्नौर, शिमला व सिरमौर के युवाओं के लिए सेना भर्ती कार्यालय शिमला द्वारा 3 सितम्बर से भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। 03 दिसंबर से 7 सितंबर 2024 तक अग्निवीर भर्ती रैली में इन 4 जिला के 2800 युवाओं ने शारीरिक योग्यता /मापदंड परीक्षा दी है। यह जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल पुष्विन्दर कौर ने दी।

उन्होने बताया कि आज की भर्ती रैली ब्रिगेडियर सुजेश बाबू पी.जे. डीडीजी, रिक्रूटिंग स्टेट अंबाला की देखरेख में आयोजित की गई। आज की भर्ती रैली में सिरमौर जिला के लगभग 500 युवाओं ने सेना में जी.डी. के लिए शारीरिक योग्यता व शारीरिक माप परीक्षा दी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर भर्ती रैली के दौरान सभी अधिकारियों ने जिम्मेदारी, पूरी निष्ठा व अनुशासन के साथ अपनी ड्यूटी निभाई।

भर्ती निदेशक ने बताया कि पूरी रैली प्रक्रिया का आयोजन सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में किया गया और यह भर्ती प्रक्रिया निशुल्क व पूर्णतया पारदर्शी व योग्यता पर निर्भर थी। उन्होंने बताया कि 08 सितम्बर का दिन मेड़िकल टेस्ट के लिए रखा गया है और 09 सितम्बर को भर्ती रैली का समापन होगा। उन्होंने बताया कि जिन युवाओं का अग्निवीर के रूप में सेना के लिए चयन होगा उन्हे ईमेल के माध्यम से सूचित किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Jyoti M

Related News