Shimla: वोट चोरी के खिलाफ राजभवन के बाहर गरजी युवा कांग्रेस, कार्यकर्त्ताओं-पुलिस के बीच धक्का-मुक्की

punjabkesari.in Thursday, Nov 20, 2025 - 07:03 PM (IST)

शिमला(राक्टा): हिमाचल युवा कांग्रेस ने वोट चोरी के खिलाफ वीरवार को प्रदेश पार्टी मुख्यालय राजीव भवन से लेकर राजभवन तक विरोध रैली निकाली। इस दौरान जब युकां कार्यकर्त्ता राजभवन गेट की तरफ कूच करने लगे तो पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोक दिया। ऐसे में युकां कार्यकर्त्ताओं और पुलिस जवानों के बीच धक्का-मुक्की भी देखने को मिली और कुछ समय के लिए माहौल गर्माया रहा। हालांकि बाद में युकां कार्यकर्त्ता गेट के बाहर ही सड़क पर बैठ गए तथा चुनाव आयोग व भाजपा के साथ ही आरएसएस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान पुलिस के कड़े प्रबंध देखने को मिले और सभी पहलुओं को देखते हुए बैरिकेड्स भी लगाए गए थे।

विरोध रैली का नेतृत्व युकां प्रदेशाध्यक्ष छत्तर सिंह ठाकुर ने किया। इस मौके पर युकां के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा विशेष रूप से उपस्थित रहे। छत्तर ठाकुर ने बताया कि युवा कांग्रेस ने ज्ञापन के माध्यम से देशभर में कथित रूप से हो रही वोट चोरी, मतदाता सूची से बड़े पैमाने पर नाम काटने, फर्जी वोटर आईडी जोड़ने, चुनावी अनियमितताओं और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठ रहे गंभीर प्रश्नों को उठाया है। उन्होंने कहा कि एक ही फोटो से 20-25 फर्जी वोटर आईडी बनाई जाएं तथा चुनाव आयोग उस पर आंख मूंद ले तो यह सिर्फ चुनाव की नहीं बल्कि संविधान की चोरी है। उन्होंने राष्ट्रपति से आग्रह किया कि सभी आरोपों की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए। छत्तर ठाकुर ने कहा कि राजभवन के बाहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला भी जलाया गया और वोट चोरी के विरोध में चुनाव आयोग के कार्यालय के बाहर स्टीकर भी लगाए गए।

उन्होंने कहा कि आज राज्यपाल को ज्ञापन देने आए थे, ताकि वह उसे राष्ट्रपति को भेजते लेकिन यहां पहुंचने पर कहा जा रहा है कि अनुमति नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश विश्वविद्यालय के साथ ही बागवानी एवं वानिकी विश्वविद्यालय नौणी और कृषि विवि पालमपुर में आरएसएस के लोगों को आगे लाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रदेशाध्यक्ष और उनके बेटी के 2-2 जगह सोलन और सिरमौर में वोट हैं। उन्होंने एक समय में 2-2 जगह वोट होने पर सवाल उठाए। युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी शेष नारायण ओझा ने कहा कि हमारा विरोध किसी व्यक्ति विशेष के खिलाफ नहीं, बल्कि उस तंत्र के खिलाफ है, जिसने चुनाव जैसी पवित्र प्रक्रिया को कलंकित करने की कोशिश की है।

यह मताधिकार की रक्षा की लड़ाई: प्रतिभा सिंह

राजीव भवन से राजभवन तक विरोधी रैली निकालने से पूर्व कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने युवा कार्यकर्त्ताओं को राजीव भवन में संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा वोट चोरी के मुद्दे पर देशव्यापी संघर्ष का जो आह्वान किया गया है, प्रदेश कांग्रेस उसमें पूरी मजबूती और एकता के साथ शामिल है। यह लड़ाई केवल एक राज्य या एक चुनाव की नहीं, बल्कि देश के लोकतांत्रिक मूल्यों, संविधान की गरिमा और हर नागरिक के मताधिकार की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसी भी कीमत पर लोकतंत्र को कमजोर नहीं होने देगी और चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी, निष्पक्ष और विश्वसनीय बनाने के लिए संघर्ष जारी रखेगी।

युकां का विरोध मार्च निराशा-हताशा का प्रतीक : डा. सन्नी

भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष डा. सन्नी शुक्ला ने युवा कांग्रेस के वोट चोरी नाम पर आयोजित विरोध मार्च को निराशा, हताशा और राजनीतिक अवसरवाद का प्रतीक बताया है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस ने देशभर में लगातार चुनावी हार का सामना किया है और जनता का समर्थन खोने के बाद अब वह बिना प्रमाण, बिना तथ्य और बिना आधार के लोकतांत्रिक संस्थानों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने विरोध मार्च को असल में जनता के बढ़ते गुस्से और विफलताओं से बचने के लिए किया गया एक डिफैंसिव ड्रामा बताया।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vijay

Related News