यैलो अलर्ट के बीच सूर्यदेव बढ़ा रहे तपिश
punjabkesari.in Monday, May 15, 2023 - 08:14 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में यैलो अलर्ट के बावजूद सूर्यदेव अपनी तपिश बढ़ा रहे हैं। जहां ऊना में अधिकतम तापमान 40 पार पहुंच गया है, वहीं कई शहरों का तापमान 35 से ऊपर पहुंच गया है और गर्मी का पूरा अहसास हो रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हुई है, जिसमें कसोल व सांगला में 2 और कुकुमसेरी, मंडी, खदराला, कुमारसेन व जंजैहली में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि सोमवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाकों में धूप खिली और भुंतर में 1.0 व कल्पा में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई है।
सोमवार को प्रदेश के ऊना में 40.8 डिग्री अधिकतम तापमान रहा है, जबकि केलांग में न्यूनतम तापमान 2.0 डिग्री सैल्सियस आंका गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आगामी 3 दिनों यानी 16 से 18 मई तक यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन इस दौरान निचले पर्वतीय क्षेत्रों में अधिकांशता मौसम शुष्क रहेगा, जबकि मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश-ओलावृष्टि व आंधी तूफान चलने की संभावनाएं है। 19 मई को मौसम शुष्क रहेगा।
इन शहरों में 35 पार कर गया है अधिकतम तापमान
राजधानी शिमला में जहां सोमवार को 25.4 डिग्री अधिकतम तापमान रहा है, वहीं कई शहरों में पारा 35 पार पहुंच गया है। मंडी में 35.1, बिलासपुर में 38.5, हमीरपुर में 36.3, धौलाकुआं में 38.9, बरठीं में 36.7, जबकि नाहन, चंबा व कांगड़ा में 34.8 डिग्री तापमान चला हुआ है, जिससे गर्मी का खूब अहसास होने लगा है। पिछले कई दिनों से लोग सर्द मौसम के कारण गर्म वस्त्र पहनने को लाचार हो गए थे लेकिन अब धूप खिलने के साथ सूर्यदेव ने अपनी तपिश भी बढ़ा दी है।
3 दिन यैलो अलर्ट, फिर साफ रहेगा मौसम : पाल
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरिंद्र पाल ने बताया कि एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ मध्य व ऊपरी क्षोभमंडलीय पश्चिमी हवाओं में एक गर्त के रूप में देखा जा रहा है, जिसके कारण आगामी 3 दिन मौसम के खराब रहने के आसार हैं। इसलिए 3 दिनों बारिश-ओलावृष्टि, आंधी-तूफान का यैलो अलर्ट रहेगा, लेकिन 19 मई से मौसम के साफ रहने के आसार हैं।