Weather Update: यैलो अलर्ट के साथ 5 दिन खराब रहेगा मौसम
punjabkesari.in Wednesday, Mar 12, 2025 - 08:53 PM (IST)

शिमला (संतोष): बर्फबारी व बारिश की संभावनाओं के बीच में बुधवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश इलाकों में धूप खिली और अधिकतम तापमान में उछाल आया है। धौलाकुआं में अधिकतम तापमान 31.8 डिग्री पहुंच गया है, जबकि ऊना में 30.5 डिग्री और राजधानी शिमला में 21 डिग्री हो गया। काफी समय के बाद मार्च में अधिकतम तापमान में उछाल आया है।
हालांकि बीती रात्रि को गोंदला में 16, केलांग में 15, कुकुमसेरी में 3.8 और हंसा में 2.5 सैंटीमीटर ताजा हिमपात हुआ, जबकि मनाली में 5, कोठी में 3.6, भरमौर में 1.5, भराड़ी में 1.4, सुंदरनगर में 1.2, शिलारू व कसोल में 1-1 और भुंतर में 0.1 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि कांगड़ा में बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार से आगामी 5 दिनों तक राज्य में मौसम खराब रहेगा और इस दौरान एक-दो स्थानों पर बिजली चमकने व गर्जना सहित आंधी-तूफान के साथ बर्फबारी व वर्षा का यैलो अलर्ट जारी किया गया है।