आज से बदलेंगे मौसम के मिजाज

punjabkesari.in Sunday, Mar 10, 2019 - 09:30 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश में एक बार फिर आज से मौसम अपना मिजाज बदलेगा। प्रदेश के ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी व मैदानी तथा मध्यम क्षेत्रों में बारिश होने के आसार हैं। वहीं, प्रदेशभर में रविवार को अधिकतर क्षेत्रों में मौसम साफ रहा, जिससे लोगों ने ठंड से राहत महसूस की। धूप निकलने से लोगों को रात में पड़ रही कड़ाके की ठंड से भी राहत मिली है। शिमला तथा इसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह से ही अच्छी धूप खिली रही। मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन शर्मा ने बताया कि  11 से 14 मार्च तक प्रदेश के कुछेक मैदानी व मध्यम क्षेत्रों में बारिश व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। उसके बाद प्रदेश में 15 मार्च को मौसम पूरी तरह से साफ रहने और अच्छी धूप खिलने की संभावना है। वहीं, रविवार को शिमला का न्यूनतम तापमान 5.5, सुंदरनगर में 6.6, भुंतर 4.0, कल्पा -1.4, धर्मशाला 6.6,  ऊना 9.6, नाहन 7.5, केलांग -6.0, पालमपुर 5.5,  सोलन 5.0, मनाली 0.8, कांगड़ा 7.2, मंडी 6.6, बिलासपुर 8.4, हमीरपुर 8.2, चम्बा 5.7, डल्हौजी 5.0 और कुफरी में 2.1 डिग्री सैल्सियस दर्ज किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Kuldeep

Recommended News

Related News