Weather Update: लाहौल-स्पीति में ताजा बर्फबारी, शनिवार को बारिश की संभावना

punjabkesari.in Friday, Apr 11, 2025 - 08:54 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ और मौसम विभाग द्वारा जारी ऑरैंज अलर्ट के बीच में शुक्रवार को जहां जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति की चोटियों पर ताजा हिमपात हुआ है, वहीं राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई जिलों में ओलावृष्टि व बारिश का दौर चला। ओलावृष्टि ने फसलों को नुक्सान पहुंचाया है, लेकिन कई जिलों में हुई बारिश से बढ़ती गर्मी को ब्रेक लगी है। हालांकि ऊना में बारिश नहीं हुई, लेकिन मौसम का ऐसा असर रहा कि यहां पर माइनस 1.8 डिग्री गिरावट के साथ अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री रहा, जबकि गुरुवार को 38.2 डिग्री पहुंच गया था।

जानकारी के अनुसार लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर एक इंच तक ताजा बर्फबारी होने से ऊंचे क्षेत्रों में ठंडक लौट आई है। राजधानी शिमला में सुबह करीब 11 बजे कुछ देर के लिए जोरदार बारिश हुई और ओलावृष्टि भी हुई, जिससे सड़कें पानी से भर गई। कांगड़ा में भी सुबह के समय अच्छी बारिश हुई। इसके बाद मौसम सुहावना हो गया है और लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है।

हमीरपुर के बड़सर, मंडी में तूफान चला। कांगड़ा और कुल्लू जिला में आंधी-तूफान और ओलावृष्टि को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया था। कुल्लू में ओलावृष्टि से पलम और कांगड़ा में बेमौसमी बारिश और ओलावृष्टि से आम व लीची की फसल को नुक्सान पहुंचा है, जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान भी शिमला, कुल्लू और सिरमौर जिला के कई क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से सेब, टमाटर, मटर, पलम, आडू आदि फसलों को नुक्सान पहुंचा है और रात के तापमान में ओलावृष्टि की वजह से गिरावट आई है।

शुक्रवार को शिमला में 7, सुंदरनगर में 0.4, भुंतर में 0.6, धर्मशाला में सर्वाधिक 37, कांगड़ा में 7, मंडी में 2, डल्हौजी में 21, जुब्बड़हट्टी में 1.1, कुफरी में 1, ताबो में 3.5 मिलीमीटर वर्षा हुई। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को लाहौल-स्पीति, चम्बा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और कांगड़ा जिलों में कुछ स्थानों, सोलन व सिरमौर जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की वर्षा होने की संभावनाएं हैं, जबकि 13 से 17 अप्रैल तक मौसम साफ व शुष्क रहेगा, लेकिन 17 अप्रैल को मध्य पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हो सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News