Weather Update: 3 ​दिन बारिश का अलर्ट, इस तारीख से धीमा पड़ेगा मानसून

punjabkesari.in Saturday, Jul 26, 2025 - 09:36 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में रविवार व सोमवार को दो दिन कई जिलों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का यैलो, जबकि मंगलवार को ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। 31 जुलाई से मानसून थोड़ा धीमा पड़ जाएगा, क्योंकि इसके बाद से कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है। शनिवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में धूप खिली और कुछ स्थानों पर हल्की फुल्की वर्षा हुई। इसमें सुंदरनगर में 0.1, मनाली में 11, जुब्बड़हट्टी में 10, नारकंडा में 5, बजौरा में 4 मिलीमीटर वर्षा हुई, जबकि मंडी व भुंतर में बूंदाबांदी हुई। अधिकतम तापमान में भी उछाल आया है और ऊना में अधिकतम तापमान 36.8 डिग्री व राजधानी शिमला में 26 डिग्री रहा।

शनिवार शाम तक प्रदेश में 2 नैशनल हाईवे व 211 संपर्क मार्ग अवरुद्ध रहे, जबकि दिनभर 11 मार्गों को दुरुस्त बनाया गया। नैशनल हाईवे में जिला कुल्लू में एनएच-305 लुहरी से नीथर के बीच और झेड़ में अवरुद्ध है। यहां भूस्खलन होने से यह मार्ग बंद पड़ा है, जबकि एचएच-70 मंडी कोटली भी बंद है। जिला मंडी में सबसे अधिक 139 संपर्क मार्ग बंद हैं, वहीं कुल्लू जिला में 45, कांगड़ा में 12 संपर्क मार्ग बंद हैं, जिन्हें खोलने के लिए मशीनरी व लेबर जुटी हुई है। अब राज्य में मात्र 31 बिजली ट्रांसफार्मर व 141 पेयजल योजनाएं ही प्रभावित हैं, जिन्हें बहाल करने का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News