Weather Update: सोमवार को यैलो अलर्ट, मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी

punjabkesari.in Sunday, Jul 27, 2025 - 07:52 PM (IST)

शिमला (संतोष): इस माह बेशक 9 फीसदी कम मेघ बरसे हैं, लेकिन इस दौरान कई जगहों पर बारिश ने खूब तबाही मचाई है। खासतौर पर जिला मंडी व कुल्लू में आसमान से आफत बरसी है। 1 जुलाई से लेकर 27 जुलाई तक सामान्य वर्षा 220.1 मिलीमीटर होती है, जबकि इसकी एवज में इस अवधि में 200.1 मिलीमीटर ही वर्षा हुई है। इसमें सर्वाधिक जिला शिमला में 66, जिला मंडी में 56 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं, जबकि लाहौल-स्पीति में सबसे कम माइनस 77 व चम्बा में माइनस 52 मिलीमीटर बारिश हुई है।

रविवार को ही 6 लोगों की मौत व 1 लापता हुआ है। राज्य आपातकालीन संचालन केंद्र शिमला के अनुसार सुबह तक 155 लोगों की मौत, 257 घायल व 34 लोग लापता थे, जबकि शाम के जारी बुलेटिन के अनुसार मृतकों का आंकड़ा 161 पहुंच गया, वहीं 263 घायल व 35 लोग लापता हो गए हैं। लापता में चम्बा में 1 व्यक्ति के लापता होने की सूचना है, जबकि मंडी में सबसे अधिक 27, कांगड़ा व कुल्लू में 2-2 और किन्नौर, लाहौल-स्पीति व शिमला में 1-1 व्यक्ति लापता है। एक ही दिन में 16 करोड़ रुपए का नुक्सान हुआ है। सुबह जहां नुक्सान का आंकड़ा 1490 करोड़ रुपए था, वहीं शाम को इसका आंकड़ा बढ़कर 1506 करोड़ रुपए पहुंच गया है।

मौसम विभाग के अनुसार राजधानी शिमला में वर्षा नहीं हुई, जबकि कांगड़ा, धर्मशाला व धौलाकुंआ में खूब बारिश हुई। धर्मशाला में 35, कांगड़ा में 26, धौलाकुंआ में 17.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है। इसके अलावा बजौरा, जुब्बड़हट्टी, बिलासपुर, मंडी में हल्की वर्षा, जबकि सुंदरनगर में बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को 10 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में एक-दो स्थानों पर गर्जना के साथ भारी बारिश की यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जबकि मंगलवार को चार जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट और 3 जिलों चम्बा, सोलन व सिरमौर में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 30 जुलाई से मौसम थोड़ा शिथिल पड़ जाएगा और इस दिन सिर्फ कांगड़ा, कुल्लू व मंडी जिलों में यैलो अलर्ट रहेगा, जबकि अन्य जगहों पर किसी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं है, वहीं 31 जुलाई से किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News