Weather update: प्रदेश में मंगलवार को भारी बारिश का ओरैंज अलर्ट, 470 सड़कें बंद, बिजली ठप्प

punjabkesari.in Monday, Jul 21, 2025 - 09:54 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में मानसून जमकर बरस रहा है। प्रदेश भर में भारी बारिश का दौर जारी है, बीते 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश से जहां प्रदेश के कई हिस्सों में मकानों के गिरने से मौतों का सिलसिला जारी है, वहीं दूसरी ओर प्रदेश में भारी बारिश के चलते फिर से सड़कें बंद होने से यातायात, बिजली व पेयजल योजनाएं प्रभावित हुई हैं।

सोमवार को भारी बारिश के चलते हिमाचल के 4 जिलों के 9 सब डिवीजनों में स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है। इनमें शिमला जिला के ठियोग, रोहड़ू, चौपाल, सुन्नी व कुमारसैन, मंडी के थुनाग व करसोग, कुल्लू की आनी और सिरमौर की शिलाई सब डिवीजन शामिल है। यह फैसला रास्ते और सड़कें बंद होने के चलते लिया गया है।

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में लगातार हो रही बारिश, भूस्खलन से प्रदेश में 2 एनएच सहित 470 सड़कें बंंद पड़ गई हैं, जबकि बीते 24 घंटे पहले प्रदेश में मात्र 142 सड़कें ही बाधित थी, लेकिन भारी बारिश के चलते फिर से सड़कों पर आवाजाही बंद हो गई है। यही नहीं बारिश के चलते प्रदेश के 1199 ट्रांसफार्मर बिजली ठप्प पड़े हैं, प्रदेश के कई गांव अंधेरे में हैं। वहीं 676 पेयजल योजनाएं प्रभावित हो गई हैं, जिससे कई क्षेत्रों में जल संकट भी गहरा गया है।

प्रदेश में सबसे अधिक सड़कें जिला मंडी में बंद हैं। जिला मंडी में 310 सड़कें बंद हैं। इसी तरह कांगड़ा में 9, कुल्लू में एक एन.एच. व 33 सड़कें, चंबा में 39, शिमला में 6 सड़कें, सिरमौर में 52, सोलन में 15 और ऊना में 3 सड़कें बंद हैं, वहीं मंडी 390 ट्रांसफार्मर पर बिजली आपूर्ति बाधित है। कई गांव में लोग बिना बिजली के रहे हैं और मोबाइल रिचार्ज तक नहीं हो रहे हैं।

इसके अतिरिक्त चंबा 1 में 214, कुल्लू में 111 ट्रांसफार्मर ठप्प पड़े हैं। बिजली बोर्ड प्रबंधन का कहना है कि बिजली आपूर्ति बहाल करने की पूरी कोशिश की जा रही है, जहां तक संभव कई क्षेत्रों में रात को भी लाइनों पर काम जारी है।

नेरी में हुई सबसे अधिक बारिश
बीते 24 घंटों में प्रदेश भर में भारी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार शिमला के नेरी में सबसे अधिक 37 एमएम बारिश दर्ज की गई है। सुंदरनगर में 27 एमएम, शिमला में 23 एमएम, भूतंर में 20 एमएम, मनाली में 16 एमएम, मंडी में 20 एमएम, जुब्बड्हट्टी में 23 एमएम, धौलाकुआं में 17.5 एमएम व नारकंडा में 23.5 बारिश दर्ज की गई है।

आगामी 5 दिनों तक प्रदेश में यैलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मंगलवार यानी आज भारी से भारी बारिश को लेकर ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे तक भारी बारिश जारी रहने की चेतावनी दी है। इसी बीच बिलासपुर, हमीरपुर, कुल्लू,सोलन और ऊना जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके अतिरिक्त 23 से 27 जुलाई तक प्रदेश में यैलो अलर्ट रहेगा। ऐसे में प्रदेश भर में बारिश का दौर जारी रहेगा। ऐसे में प्रदेश के कुछेक हिस्सों में हल्की बारिश तो कई क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना विभाग ने जताई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News