weather update: 22 व 23 को रहेगा भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Jul 19, 2024 - 10:02 PM (IST)

शिमला (संतोष): मानसून सीजन में भी वर्षा कहीं-कहीं पर हो रही है और कई इलाके सूखे ही रह गए हैं। शुक्रवार को नाहन में खूब वर्षा हुई और यहां पर 60.4 मिलीमीटर रिकार्ड की गई है, जबकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश नहीं हुई। राजधानी शिमला सहित कई क्षेत्र धुंध के आगोश में आ गए हैं और अधिकतम तापमान में भी इजाफा हो रहा है। भुंतर में अधिकतम तापमान 37.3 डिग्री रहा जबकि राजधानी शिमला में 25 डिग्री तापमान रहा। ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, चम्बा, सेऊबाग, बजौरा में तापमान 35 डिग्री के पार चला हुआ है जिससे मैदानी इलाकों में लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में राज्य में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई, जिसमें नाहन में 6, सुन्नी भज्जी में 6, कंडाघाट में 5, पच्छाद में 3, शिमला में 3, कसौली में 2, जाटों बैराज में 2, राजगढ़ में 2, रेणुका में 1, गोहर में 1 सैंटीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई है।

सामान्य से 40 प्रतिशत कम बरसे मेघ
राज्य में बरसात की गति धीमी बनी हुई है। बरसात में अभी तक सामान्य से 40 फीसदी कम बादल बरसे हैं। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 25 जुलाई तक वर्षा की गतिविधियां तेज रहेंगी और 22 व 23 जुलाई को अनेक स्थानों पर भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार अगस्त माह की शुरूआत में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक सुरेंद्र पॉल ने बताया कि अगले तीन से चार दिनों तक प्रदेश में वर्षा में तेजी आने की संभावना है, इसके लिए विभाग ने अलर्ट जारी किया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के चार जिलों शिमला, मंडी, कांगड़ा और बिलासपुर में सामान्य के आसपास वर्षा हुई है, जबकि बाकी क्षेत्रों में बारिश सामान्य से कम दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश लाहौल स्पीति, सिरमौर, सोलन और ऊना में हुई है। उन्होंने बताया कि जुलाई माह में मानसून कम ही असरदार रहेगा जबकि अगस्त माह की शुरूआत में मानसून के रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर पड़ने और बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं में इस बार कमी पाई गई है जिसके चलते पहाड़ों में बारिश कम हो रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News