शीतलहर की चपेट में आया हिमाचल, ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी, तपाेवन विधानसभा में पहली बार खाली रहेंगे CPS के कमरे, पढ़ें HP की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 10:16 PM (IST)

हिमाचल डैस्क: 2 माह से अधिक समय से चल रहा लंबा ड्राई स्पैल आखिरकार रविवार को यैलो अलर्ट के बीच में टूट गया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फ के फाहे गिरे। चोटियां बर्फ की चादर में लिपट गई हैं। तपोवन विधानसभा भवन में 18 दिसम्बर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र के दौरान इस बार मुख्य संसदीय सचिवों के कमरे खाली रहेंगे।

 

पढ़ें हिमाचल की बड़ी खबरें सिर्फ यहां

Weather Update: शीतलहर की चपेट में आया हिमाचल, ऊंचाई वाले इलाकों में हुई बर्फबारी
2 माह से अधिक समय से चल रहा लंबा ड्राई स्पैल आखिरकार रविवार को यैलो अलर्ट के बीच में टूट गया है। राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कई हिस्सों में बर्फ के फाहे गिरे। चोटियां बर्फ की चादर में लिपट गई हैं।

Kangra: तपाेवन विधानसभा में पहली बार खाली रहेंगे CPS के कमरे
तपोवन विधानसभा भवन में 18 दिसम्बर से प्रस्तावित शीतकालीन सत्र के दौरान इस बार मुख्य संसदीय सचिवों के कमरे खाली रहेंगे।

Kullu: रोहतांग दर्रे सहित लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात, फंसे पर्यटक
मनाली व रोहतांग दर्रे सहित लाहौल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हुआ है। रविवार सुबह से ही मनाली व लाहौल घाटी में बादल छा गए। दोपहर बाद रोहतांग सहित बारालाचा, शिंकुला व कुंजुंम दर्रे में बर्फ के फाहे गिरने का दौरा शुरू हो गया।

Mandi: शिकारी देवी व कमरुनाग की चोटियां बर्फबारी से गुलजार
शिकारी देवी व देव कमरुनाग की चोटियां वर्ष 2024 सीजन की पहली बर्फबारी से गुलजार हो गई हैं। रविवार शाम को सराज के कई इलाकों में बर्फ के फाहे गिरे, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई।

Hamirpur: झूठ बोलकर हंसी का पात्र बन रहे सीएम, 2 साल में एक भी गारंटी पूरी नहीं : बिक्रम सिंह
पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने प्रैसवार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस किस चीज का जश्न मना रही है। क्या कांग्रेस देश में हिमाचल की छवि खराब करने का जश्न मना रही है।

Chamba: शादी से घर लौट रहे पंडित को रास्ते में ऐसे मिली दर्दनाक मौत, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया
विकास खंड चम्बा की ग्राम पंचायत भड़ियां में एक व्यक्ति की खाई में गिर जाने से मौत हो गई। मृतक की पहचान जगदीश कुमार (39) पुत्र धर्म चंद निवासी गांव झड़ैई पंचायत भड़ियां के तौर पर हुई है। जगदीश कुमार पंडित था।

Himachal: भाजपा ने कुल्लू में निकाली आक्रोश रैली, जयराम ठाकुर ने सुक्खू सरकार पर साधा निशाना
पूर्व मुख्यमंत्री एवं विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने रविवार को कुल्लू में आक्रोश रैली को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सुक्खू सरकार के पास कर्मचारियों की सैलरी देने के लिए पैसे नहीं है, लेकिन अपने सीपीएस की कुर्सी बचाने के लिए करोड़ों रुपए बहाए जा रहे हैं।

Shimla: सुक्खू सरकार की कैबिनेट में शामिल होगा नया चेहरा
हिमाचल में नव वर्ष के साथ ही सुक्खू सरकार की कैबिनेट का विस्तार भी कर दिया जाएगा। इसको लेकर मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू पूरा होमवर्क करने में जुटे हुए हैं और जल्द ही हाईकमान से चर्चा करने के उपरांत कैबिनेट में एक नए चेहरे को शामिल कर दिया जाएगा।

Una: बहडाला और रायपुर सहोड़ा में पकड़ी चिट्टे की खेप, पंजाब के व्यक्ति सहित 3 गिरफ्तार
पुलिस ने बहडाला और रायपुर सहोड़ा में नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए चिट्टे की खेप के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 35.38 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया है।

Una: डिजिटल अरैस्ट ठगी मामले में जयपुर से एक आरोपी गिरफ्तार, 12 लाख की रकम फ्रीज
विधानसभा हरोली के तहत एक सेवानिवृत्त शिक्षक को डिजिटल अरैस्ट कर 61 लाख रुपए से अधिक का चूना लगाने के मामले में हरोली पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने व्यक्ति को जयपुर से काबू कर लगभग 12 लाख रुपए फ्रीज किए हैं।

Mandi: बिंद्रावणी में 2 ट्रकों से लाखों की जड़ी-बूटी बरामद, 2 लोग गिरफ्तार
मंडी शहर के बिंद्रावणी में रखाल (जड़ी-बूटी) के साथ 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है। रखाल की कीमत 4 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने रखाल को कब्जे में लेकर 2 ट्रकों को जब्त किया है।

Shimla: एक वर्ष से नाबालिगा का यौन शोषण कर रहा था पड़ोसी, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
शिमला जिले के जुब्बल क्षेत्र में एक 15 वर्षीय नाबालिग लड़की से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने पड़ोसी अंशुल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News