Weather Update: 24 घंटे शुष्क बना रहेगा मौसम, आगामी 4 दिन साफ रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, Nov 06, 2024 - 08:36 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में 11 व 12 नवम्बर को पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, लेकिन इसका असर हिमालयी रेंज में ही देखने को मिलेगा। मौसम विभाग के अनुसार आमतौर पर आसमान पर बादल छाए रहेंगे और जनजातीय क्षेत्रों लाहौल-स्पीति, चंबा व कांगड़ा के ऊंचाई वाले इलाकों में वर्षा व बर्फबारी होने के आसार हैं, जिससे तापमान में भी गिरावट आ सकती है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित सुंदरनगर व मंडी में कोहरा छाया रहा। सुंदरनगर में मध्यम और शिमला व मंडी में हल्का कोहरा छाया रहा। अधिकतम तापमान ऊना में 30.5 डिग्री, राजधानी शिमला में 21.4 डिग्री रहा, जबकि न्यूनतम तापमान ताबो में माइनस 1.3 डिग्री रहा है। प्रदेश में अन्य कहीं भी न्यूनतम तापमान माइनस में नहीं चला हुआ है। कुकुमसेरी में 0.1 डिग्री न्यूनतम तापमान चला हुआ है।

राज्य में पिछले 24 घंटों में मौसम शुष्क बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार आगामी 4 दिनों तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा लेकिन 11 व 12 नवम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों में हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावनाएं हैं। प्रदेश में लंबे ड्राई स्पैल के चलते सूखे जैसे हालत बन गए हैं। बीते 36 दिनों के दौरान प्रदेश के 6 जिलों चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू जिलों में वर्षा नहीं हुई है, जबकि शेष जिलों में बारिश नाममात्र हुई है। प्रदेश में इस बार मानसून में भी सामान्य से 19 प्रतिशत कम बारिश हुई है और पोस्ट मानसून सीजन में भी 1 अक्तूबर से नवम्बर तक सामान्य से 98 प्रतिशत कम मेघ बरसे हैं। इससे तापमान भी सामान्य से काफी ज्यादा चल रहा है।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि 11 व 12 नवम्बर को हल्का पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार बने हुए हैं, जिससे हिमालयी क्षेत्रों में इसका असर देखने को मिलेगा। अधिकांश तौर पर आसमान पर बादल छाए रहेंगे और जनजातीय जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की वर्षा व बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं, जबकि मध्य व मैदानी इलाकों में मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News