Weather Update: प्रदेश में भीषण शीतलहर का प्रकोप, ताबो में सीजन की सबसे ठंडी रात
punjabkesari.in Sunday, Nov 23, 2025 - 06:29 PM (IST)
शिमला (संतोष): राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में भीषण शीतलहर का प्रकोप बना हुआ है। लाहौल-स्पीति के ताबो में सबसे ठंडी रात बीती है, जोकि इस सीजन की सबसे सर्द रात रही है। यहां पर न्यूनतम तापमान माइनस 7 डिग्री जा पहुंचा है। इसके अलावा केलांग में माइनस 4.1 और कल्पा में माइनस 0.5 डिग्री तापमान रहा है, जबकि कुकुमसेरी में भी पारा शून्य से नीचे माइनस में चला हुआ है। शिमला की रातें भी अब सर्द होने लगी हैं। यहां पहले न्यूनतम तापमान ऊना व धर्मशाला से अधिक चल रहा था, लेकिन अब 6.8 डिग्री पहुंच गया है।
सुंदरनगर, मंडी व बिलासपुर में मध्यम कोहरा छाया रहा, जबकि सोमवार सुबह भी मंडी की बल्ह घाटी व बिलासपुर में भाखड़ा डैम जलाशय के आसपास मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का यैलो अलर्ट जारी किया गया है, जिससे दृश्यता में कमी आ सकती है। धूप खिलने के बावजूद अब अधिकतम तापमान में भी गिरावट देखी जा रही है। ऊना में रविवार को अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री रहा, जबकि राजधानी शिमला में 15.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटों में सामान्य से माइनस 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है।
मौसम विभाग की मानें तो राज्य में 29 नवम्बर तक मौसम साफ व शुष्क बना रहेगा, जिससे आगामी दिनों में भी बारिश व बर्फबारी के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। इस माह अभी तक 91 फीसदी कम मेघ बरसे हैं। 23 दिनों में प्रदेश में सामान्य रूप से 13.3 मिलीमीटर वर्षा होती है, जबकि मात्र 1.2 मिलीमीटर ही वर्षा दर्ज की गई है। ऐसे में आगामी दिनों बारिश व बर्फबारी न होने से शुष्क ठंड के बढ़ने के आसार अधिक नजर आ रहे हैं।

