Weather Updates: शिमला से भी सर्द हैं कांगड़ा, पालमपुर, सोलन की रातें, ऊना में अधिकतम पारा हुआ 30 पार
punjabkesari.in Wednesday, Nov 13, 2024 - 08:30 PM (IST)
शिमला (संतोष): धीरे-धीरे अब प्रदेश के उच्च पर्वतीय इलाके जहां शीतलहर की जद में आने लगे हैं, वहीं कई क्षेत्रों की रातें शिमला से भी सर्द हो गई हैं। प्रदेश का न्यूनतम तापमान जहां ताबो में माइनस 5.9 डिग्री नीचे चला गया है, वहीं कुकुमसेरी में माइनस 1.2 डिग्री पहुंच गया है। केलांग का पारा करीब-करीब शून्य होने लगा है और यहां न्यूनतम तापमान 0.4 डिग्री बना हुआ है। कल्पा में 1.5 व समदो में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री पहुंच गया है। शिमला का न्यूनतम तापमान जहां 10.6 डिग्री चल रहा है, वहीं कांगड़ा में 9.6, पालमपुर में 8.5, सोलन में 7.5, सुंदरनगर में 7.7, मंडी में 9.3 व हमीरपुर में 9.6 डिग्री बना हुआ है, जिससे शिमला से भी सर्द यहां की रातें हो गई हैं। बुधवार को अधिकतम तापमान में थोड़ा उछाल आया है और ऊना में अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा है, जबकि राजधानी शिमला में 20.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में गुरुवार से एक ताजा कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 15 व 16 नवम्बर को लाहौल-स्पीति व चम्बा, 15 नवम्बर को कांगड़ा व कुल्लू जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा/बर्फबारी होने की संभावनाएं हैं। हालांकि इस दौरान कोई अलर्ट नहीं रहेगा, लेकिन प्रदेश में 4 दिनों तक कुछ इलाकों में धुंध छाए रहने की संभावनाएं हैं, जिससे विजिबिलिटी पर भी असर पड़ेगा। कई क्षेत्रों में दृश्यता 50 मीटर तक पहुंच जाएगी, जिससे वाहन चालकों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। आगामी 4 दिनों तक देर रात व सुबह के समय भाखड़ा बांध, बल्ह घाटी के कई जलाशय क्षेत्र के हिस्सों में घना कोहरा छाया रहेगा, जबकि 16 से 18 नवम्बर के दौरान देर रात, सुबह के समय सुजानपुर व ऊना में हल्के से मध्यम कोहरा छाए रहने की संभावनाएं हैं। हालांकि 16 से 19 नवम्बर तक प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा और वर्षा व हिमपात की गतिविधियां नहीं होंगी।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डा. कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से हिमालयी रेंज के जनजातीय जिलों सहित कांगड़ा के उच्च पर्वतीय इलाकों में हल्की वर्षा व हिमपात के आसार हैं, जबकि मध्य व मैदानी इलाके शुष्क रहेंगे, लेकिन कुछ क्षेत्रों में धुंध छाई रहेगी।