Himachal Weather: आज साफ रहेगा मौसम, इस दिन से बारिश और बर्फबारी की संभावना
punjabkesari.in Sunday, Apr 13, 2025 - 09:57 AM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में रविवार से मौसम साफ रहने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार, 13 अप्रैल से 15 अप्रैल तक प्रदेश के अधिकांश इलाकों में धूप खिली रहेगी और लोगों को साफ मौसम का आनंद मिलेगा। हालांकि, 16 अप्रैल से एक नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में दस्तक देगा, जिससे मौसम फिर करवट लेगा।
16 और 17 अप्रैल को उच्च पर्वतीय क्षेत्रों जैसे कि लाहौल-स्पीति, किन्नौर, चंबा, कुल्लू, शिमला, मंडी और कांगड़ा के ऊपरी इलाकों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इन दिनों में पर्यटकों और स्थानीय लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। वहीं, 17 अप्रैल तक मैदानी जिलों – ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, सिरमौर, सोलन और कांगड़ा के निचले क्षेत्रों में मौसम साफ रहने की संभावना है। 18 अप्रैल को प्रदेशभर में फिर से मौसम खराब रहने के संकेत मिल रहे हैं, जिससे एक बार फिर बारिश और बर्फबारी का दौर लौट सकता है।
शुक्रवार रात को शिमला और आसपास के इलाकों में हल्की बारिश हुई, वहीं ऊंचाई वाले स्थानों पर ताजा बर्फबारी दर्ज की गई। इससे लाहौल-स्पीति और किन्नौर जैसे ठंडे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में गिरावट आई है। दूसरी ओर, मैदानी इलाकों में इस बदलाव से गर्मी से कुछ राहत मिली है। ऊना और हमीरपुर में बारिश की मार किसानों पर पड़ी। ऊना के बंगाणा क्षेत्र में शनिवार दोपहर करीब 1:45 बजे तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश के साथ तेज हवाएं भी चलीं, जिससे खेतों में काम कर रहे किसानों को दिक्कतें झेलनी पड़ीं। गेहूं की कटाई कर रहे किसान बारिश से चिंतित हो गए हैं, क्योंकि इससे फसल को नुकसान हो सकता है।
हमीरपुर में भी दोपहर बाद हल्की बारिश हुई, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली। ठंडी हवाओं ने मौसम को सुहावना बना दिया और लोग घरों से बाहर निकलकर मौसम का आनंद लेते दिखे।