3 दिन साफ रहेगा मौसम, 22 व 23 को मध्य व ऊंचे इलाकों में हो सकती है बर्फबारी

punjabkesari.in Monday, Dec 18, 2023 - 08:51 PM (IST)

शिमला (संतोष): सर्दियों की ठंड अब पूरी तरह से अपना रूप दिखाने लगी है और गिरते हुए तापमान से हाड़ कंपा देने वाली ठंड लोगों के लिए परेशानी बन गई है। प्रदेश में न्यूनतम तापमान अब 8 डिग्री से नीचे चला हुआ है, जबकि जनजातीय इलाकों में तो तापमान शून्य से नीचे चला गया है। मौसम विभाग के अनुसार 3 दिन 19 से लेकर 21 दिसम्बर तक मौसम साफ रहेगा, लेकिन 22 दिसम्बर को एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से 22 व 23 दिसम्बर को मध्य व उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश व हिमपात होने की संभावनाएं हैं, जिससे ठंड और बढ़ेगी। जानकारी के अनुसार बारिश-बर्फबारी से पहले ही पहाड़ों पर सुबह-शाम शीतलहर चल रही है। प्रदेश के 7 शहरों का पारा माइनस में चला गया है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 8.2 डिग्री पहुंच गया, जबकि भुंतर में माइनस 0.6, कल्पा में माइनस 3, रिकांगपिओ व सेओबाग में माइनस 0.5 और समधो में माइनस 6.4 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड हुआ है। राजधानी शिमला का न्यूनतम तापमान 4 डिग्री रहा, जबकि मैदानी इलाकों में इससे भी कम तापमान बना हुआ है। ऊना में 3, सोलन में 1, पालमपुर में 2.5, कांगड़ा में 4.1, मंडी में 0.3, सुंदरनगर में 0.5 व बरठी में 3.3 डिग्री न्यूनतम तापमान है। सिरमौर के पांवटा साहिब में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री है, जबकि अन्य शहरों में न्यूनतम तापमान इससे नीचे चला हुआ है।

पर्यटकों में बढ़ने लगा है रोमांच, एडवाइजरी भी हुई जारी
इस बार 22 व 23 दिसम्बर को बर्फबारी के पूर्वानुमान से स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों में रोमांच बढ़ गया है। व्हाइट क्रिसमस की चाह सैलानियों को हिमाचल खींच ला रही है। ऐसे में पहाड़ों पर शीतलहर को देखते हुए सरकार ने पर्यटकों को अपने साथ गर्म कपड़े लाने की एडवाइजरी जारी की है। राज्य के कुछ मैदानी इलाकों में कोहरा पड़ने लगा है, जिससे दृश्यता में कमी आ रही है। लोगों सहित पर्यटकों को एहतियात के साथ गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है। प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर पिछले 4-5 दिनों के दौरान पर्यटकों की आमद काफी बढ़ गई है। इससे शिमला, मनाली, कसौली व कुफरी के होटलों में 40 से 60 प्रतिशत तक ऑक्यूपैंसी हो गई है। शिमला के माल रोड, रिज, कुफरी, महासू पीक और नारकंडा में भी रौनक बढ़ी है। इससे पर्यटन कारोबारियों ने राहत की सांस ली है। आगामी दिनों में बर्फ गिरी तो इससे आने वाले दिनों में काफी संख्या में पर्यटकों के आने की उम्मीद है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News