Weather Update: दीवाली के बाद 2 दिन खराब रहेगा माैसम, बारिश व बर्फबारी के आसार

punjabkesari.in Saturday, Oct 18, 2025 - 07:42 PM (IST)

शिमला (संतोष): प्रदेश में साफ चल रहे मौसम के बीच में दीवाली के बाद 21 व 22 अक्तूबर को राज्य के उच्च पर्वतीय इलाकों में मौसम खराब होने का अंदेशा है। मौसम विभाग ने इन दो दिनों में खासतौर पर जनजातीय इलाकों में बारिश व बर्फबारी के आसार बताए हैं। हालांकि प्रदेश के अन्य हिस्सों में पूरे सप्ताह में मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क बना रहेगा। राज्य में शनिवार को अधिकतम तापमान में थोड़ा उछाल आया है और ऊना में अधिकतम तापमान 33 डिग्री व शिमला में 24 डिग्री रिकार्ड किया गया है।

हालांकि न्यूनतम तापमान की बात करें तो शिमला से भी सर्द ऊना, पालमपुर, सोलन, धर्मशाला, भुंतर, कांगड़ा आदि की रातें चल रही हैं। शिमला में जहां न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहा, वहीं सुंदरनगर में 12, भुंतर में 10.3, धर्मशाला में 11.8, ऊना में 14, पालमपुर में 11, सोलन में 11.2, कांगड़ा में 13.5, मंडी में 14 डिग्री रहा। हालांकि केलांग में न्यूनतम तापमान 0.8 डिग्री, कुकुमसेरी में 2, ताबो में 3.4, मनाली में 7.2 डिग्री रिकार्ड किया गया है। राज्य में सुहावने हुए मौसम को लेकर पर्यटक भी हिमाचल का रुख करने लगे हैं और पर्यटक स्थलों में सैलानियों की आमद नजर आ रही है। हालांकि पर्यटकों को बर्फबारी का इंतजार अधिक है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News