Weather Update: मौसम विभाग के अनुसार वीरवार को 5 जिलों में रहेगा बारिश का यैलो अलर्ट
punjabkesari.in Wednesday, Jul 09, 2025 - 10:08 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में मानसून की रफ्तार थोड़ी धीमी पड़ गई है। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को 5 जिलों ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी व सिरमौर में ही बारिश का यैलो अलर्ट रहेगा। शुक्रवार व शनिवार को किसी भी प्रकार का कोई अलर्ट नहीं रहेगा। बुधवार को धौलाकुआं में सबसे अधिक बारिश 106 मिलीमीटर रिकार्ड की गई।
इस माह 9 दिनों में सामान्य से 23 फीसदी अधिक मेघ बरसे हैं। 1 से 9 जुलाई के बीच में 59.5 मिलीमीटर सामान्य वर्षा होती है, लेकिन इस बार अभी तक 72.9 मिलीमीटर मेघ ही बरसे हैं। इसमें सबसे अधिक ऊना में 135, मंडी में 130, शिमला में 110 मिलीमीटर अधिक वर्षा हुई है।
मंडी में 1 नैशनल हाईवे बाधित
बुधवार को मंडी में नैशनल हाईवे-3 मंडी से धर्मपुर वाया कोटली भारी बारिश के कारण यातायात के लिए अवरुद्ध हो गया है, इसके अलावा 174 संपर्क मार्ग बंद हैं। इन मार्गों को खोलने के लिए मशीनरी व लेबर जुटी हुई है। वहीं 27 संपर्क मार्ग और 55 बिजली ट्रांसफार्मरों को दुरुस्त बनाया गया है।