Weather Update: कल 5 जिलों में रहेगा ऑरैंज अलर्ट, 30 मई तक खराब रहेगा मौसम
punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 08:46 PM (IST)

शिमला (संतोष) : सोमवार को जारी किए गए यैलो अलर्ट के बीच में राजधानी शिमला सहित कई इलाकों में हल्के बादलों के साथ धूप खिली और बारिश नहीं हुई, अपितु ऊना के अधिकतम तापमान में उछाल आया है। रविवार रात्रि को राजधानी शिमला सहित प्रदेश के कुछ हिस्सों में बारिश अवश्य हुई है, जिसमें चौपाल में 6.4, धर्मपुर में 6.2, धौलाकुआं में 6, नारकंडा में 5.5, मुरारी देवी में 5.4, सोलन में 5.3, शिमला में 3.3, नाहन व कुफरी में 3-3, कंडाघाट में 2.4, शिलारू में 2.2, निचार व कोटखाई में 2-2, पांवटा साहिब व जुब्बड़हट्टी में 1.8-1.8 मिलीमीटर वर्षा हुई है, जबकि कुफरी में 48 व ताबो में 44 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चली हैं। सोमवार को ऊना में अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री तो राजधानी शिमला में 24.5 डिग्री सैल्सियस रहा है।
मौसम विभाग के अनुसार 30 मई तक ऑरैंज व यैलो अलर्ट रहेगा। मंगलवार को 6 जिलों कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन व सिरमौर में कहीं-कहीं पर मेघगर्जन के साथ बिजली चमकने, ओलावृष्टि और 50 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश का ऑरैंज अलर्ट व शेष जिलों में यैलो अलर्ट, बुधवार को 3 जिलों कुल्लू, मंडी व शिमला में ऑरैंज व शेष 9 जिलों में यैलो व वीरवार व शुक्रवार को 2 दिनों में सभी जिलों में यैलो अलर्ट जारी करते हुए लोगों के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।