Weather Update: 5 फरवरी तक बर्फबारी व बारिश की संभावना

punjabkesari.in Tuesday, Feb 04, 2025 - 10:30 PM (IST)

मनाली,देहरा,शिमला, (सोनू, सुनील, राजेश): हिमाचल में मौसम एक फिर बदल गया है। प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई है। मंगलवार को प्रदेश की राजधानी शिमला और मनाली सहित कई शहरों में सर्द हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं मैदानी इलाकों में भी मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है और कुछ स्थानों पर बारिश दर्ज की गई है। स्पीति घाटी में 2 इंच हिमपात हुआ जबकि लाहौल में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में दिन भर हिमपात हुआ।

अटल टनल के दोनों छोरों में हिमपात हुआ है। लाहौल की चंद्रा घाटी में देर रात बर्फीला तूफान चला रहा। रोहतांग सहित हनुमान टिब्बा, मकरवेद व शिकर वेद, इंद्रकिला, चंद्रखणी, हामटा धुंधी, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों में बर्फ के फाहे गिरे। रोहतांग के उस पार लेडी ऑफ केलांग, नीलकंठ की पहाड़ियों, चन्द्रताल, जिंगजिंगवार सहित सीबी रेंज की चोटियों पर हिमपात हुआ। हल्के हिमपात के बीच लाहौल-स्पीति में वाहनों की आवाजाही सुचारू रही। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया कि मंगलवार को जिले में बर्फबारी के बीच वाहनों की आवाजाही सुचारू रही।

उधर कांगड़ा जिला के डाडासीबा इलाके में तूफान से कई बड़े और छोटे पेड़ उखड़ गए और उनकी शाखाएं टूट गईं। डाडासीबा -ढलियारा सड़क मार्ग पर बतवाड़ गांव में एक पेड़ की बड़ी शाखा टूटकर सड़क पर गिर गई। राह में पैदल चल रहे कुछ लोग वाल वाल इसकी चपेट में आने से बचे। मुख्य सड़क पर पेड़ की बड़ी टहनी गिरने से लगभग आधा घंटे तक यातायात बाधित रहा जिसे बाद में लोक निर्माण के कर्मचारियों ने जेसीबी की मदद से जल्द बहाल कर दिया । तूफान के कारण 33 के वी की बिजली आपूर्ति भी बाधित रही जिसे लगभग 2 घंटे बाद बहाल किया गया।

किन्नौर, लाहौल-स्पीति, कुल्लू और चम्बा जिले के ऊपरी हिस्सों में बीती रात से रुक-रुक कर हल्की बर्फबारी हो रही है। किन्नौर जिला के कल्पा में 0.2 सैंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है। राज्य में जनवरी से अब तक सामान्य से 80 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। इसका सीधा असर फसलों और बागवानी पर पड़ सकता है। डीसी चम्बा मुकेश रेप्सवाल ने बताया कि खराब मौसम को देखते हुए जिला भर में पहले ही अलर्ट जारी कर दिया गया है। सभी विभागाध्यक्षों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि खराब मौसम में लोग एहतियात बरतें। पठानकोट-चम्बा-भरमौर एन.एच. सभी प्रकार के वाहनों के लिए बहाल है। इसके अलावा चम्बा-चुवाड़ी वाया जोत व चम्बा-खजियार मार्ग समेत प्रमुख मार्गों पर मंगलवार को वाहनों की आवाजाही होती रही।

आज भी वर्षा-बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने 5 फरवरी तक राज्य के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी और अन्य हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। वहीं अगले 24 घंटों में 6 जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, चम्बा और सोलन में आंधी और आसमानी बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। हालांकि 6 और 7 फरवरी को मौसम के साफ रहने की संभावना है लेकिन इस दौरान मैदानी इलाकों में कुछ जगह घने कोहरे का यैलो अलर्ट जारी किया गया है। 8 फरवरी से फिर से मौसम खराब होने की आशंका है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News