Himachal Weather: बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ा, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम
punjabkesari.in Friday, Jan 17, 2025 - 12:43 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के कारण शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। शुक्रवार को मौसम तो साफ हुआ, लेकिन परेशानी बनी रही। निचले पहाड़ी और मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया है, जिससे लोगों को सफर में काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। राज्य में 10 स्थानों पर न्यूनतम तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया है।
बर्फबारी से प्रभावित यातायात
बीते दिनों की बर्फबारी से राज्य के कई क्षेत्रों में वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। ऊपरी शिमला के कई रूटों पर बस सेवाएं ठप हो गई हैं। कुल्लू, किन्नौर और लाहौल-स्पीति जिलों में भी बर्फबारी से लोग परेशान हैं।
लाहौल की पुलिस चौकी कोकसर ने रोपसंग नाला के पास फंसे हुए एक वाहन और उसकी सवारियों को सुरक्षित निकाला। बर्फबारी के बाद कुल्लू और लाहौल में करीब 145 सड़कें बंद हैं और कुछ इलाकों में बिजली भी नहीं है।
आने वाले दिनों में मौसम बिगड़ेगा
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 19 जनवरी तक शीतलहर और घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार 19, 21 और 22 जनवरी को राज्य के कई हिस्सों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Himachal Weather: मौसम का बदला मिजाज, लाहौल की चोटियों पर हल्की बर्फबारी, इस दिन तक बारिश की संभावना

Himachal Weather: राज्य में आज भारी बारिश और ओलावृष्टि का ऑरैंज अलर्ट, आंधी चलने की भी प्रबल संभावना
