दो दिन आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, 10 व 11 जून को हीट वेव का अलर्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2024 - 11:03 PM (IST)

शिमला (संतोष): मानसून से पहले हिमाचल में अब गर्मी अपना रंग दिखाएगी। हालांकि शनिवार व रविवार को दो दिनों के लिए 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवाएं व गरज के साथ बौछारें पड़ने का अलर्ट जारी किया गया है, लेकिन प्रदेश में 10 जून से 13 जून तक मौसम पूरी तरह से साफ व शुष्क रहेगा। गर्मी बढ़ने की सूरत में मौसम विभाग ने 10 व 11 जून को ऊना, हमीरपुर व बिलासपुर के इलाकों में हीट वेव चलने का यैलो अलर्ट भी जारी किया गया है। शुक्रवार को राजधानी शिमला सहित अधिकांश हिस्सों में धूप खिली और अधिकतम तापमान नेरी में 41.6 डिग्री रिकार्ड किया गया है, जबकि राजधानी शिमला में अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा। न्यूनतम तापमान केलांग में 5.8 डिग्री, जबकि शिमला में 15.6 डिग्री रहा है। राज्य में पिछले 24 घंटों में एक-दो स्थानों पर हल्की वर्षा हुई, जिसमें कोकसर में 2.1, केलांग, धौलाकुंआ व डल्हौजी में 1 तथा सांगला में 0.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई है।

हालांकि जून माह के पहले 6 दिन सामान्य से 45 प्रतिशत अधिक वर्षा हुई है। कांगड़ा, मंडी, शिमला और ऊना जिला में सामान्य से कम बारिश हुई। कांगड़ा में सामान्य से 17, मंडी में 3, शिमला में 28 और ऊना में 15 प्रतिशत कम बारिश हुई, जबकि बिलासपुर में सामान्य से 130, चम्बा में 31, हमीरपुर में 4, किन्नौर में 57, कुल्लू में 28, लाहौल-स्पीति में 219, सिरमौर में 69 और सोलन में 59 प्रतिशत अधिक मेघ बरसे हैं। लेकिन अब आने वाले दिनों में मौसम गर्म रहेगा और अधिकतम व न्यूनतम दोनों प्रकार के तापमान में वृद्धि होगी। हालांकि मौसम विभाग का कहना है कि यदि सब कुछ ठीक रहा तो आगामी सप्ताह प्री मानसून और 20 जून के आसपास मानसून की बारिश होगी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News