7 जिलों में 8 वोकेशनल ट्रेड में ट्रेनर्ज की ट्रेनिंग शुरू

punjabkesari.in Monday, Aug 01, 2022 - 04:38 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के 7 जिलों में वोकेशनल ट्रेनर्ज की स्पैशल ट्रेनिंग 1 अगस्त से शुरू हो गई है, जो 5 अगस्त तक चलेगी। इस ट्रेनिंग में स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल ट्रेनर्ज को संबंधित ट्रेड के रिफ्रैशर कोर्स, नई शिक्षा नीति, ट्रेड में शामिल किए गए नए सिलेबस की जानकारी दी जाएगी। इस दौरान 7 डाईट सैंटर्स में 8 वोकेशनल ट्रेड की ट्रेनिंग करवाई जा रही है।

सोलन डाईट में एग्रीकल्चर, मंडी में टैलीकॉम, कुल्लू में आई.टी.ई.एस., शिमला में रिटेल, हमीरपुर में हैल्थ केयर, कांगड़ा में टूरिज्म, ऊना में ऑटोमोबाइल और सिक्योरिटी ट्रेड मेंंंं ट्रेनिंग दी जा रही है। वोकेशनल शिक्षा के स्टेट को-ऑर्डीनेटर दिनेश स्टेटा का कहना है कि राज्य में यह तीसरे चरण की ट्रेनिंग शुरू की गई है। इसमें कोविड नियमों की पालना के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा है कि यह ट्रेनिंग 5 दिन चलेगी। इसके बाद 8 से 12 अगस्त तक चौथे चरण की ट्रेनिंग करवाई जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News