Shimla: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए उम्मीदवारों की काऊंसलिंग 27 को

punjabkesari.in Saturday, Aug 24, 2024 - 04:46 PM (IST)

शिमला (अभिषेक): हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय प्री-एग्जामिनेशन कोचिंग सैंटर ने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की कोचिंग के लिए आयोजित प्रवेश परीक्षा में 35 व इससे अधिक अंक प्राप्त उम्मीदवारों के लिए 27 अगस्त को काऊंसलिंग आयोजित करने का निर्णय लिया है। काऊंसलिंग विश्वविद्यालय स्थित प्री-एग्जामिनेशन कोचिंग सैंटर के कार्यालय में होगी। काऊंसलिंग के दौरान उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म की कॉपी, 2 पासपोर्ट साइज फोटो, सभी जरूरी दस्तावेजों की मूल कॉपी व स्वयं सत्यापित कॉपी आदि अपने साथ लानी होगी।

विश्वविद्यालय के प्री एग्जामिनेशन कोचिंग सैंटर के निदेशक डा. जोगेंद्र सिंह धीमान ने बताया कि काऊंसलिंग सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी। उन्होंने बताया कि प्री-एग्जामिनेशन कोचिंग सैंटर में नियमित कोचिंग कक्षाएं प्रवेश प्रक्रिया पूरी होने व प्रोफैशनल कोचिंग इंस्टीच्यूट/एजैंसी के चयन होने के तुरंत बाद शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने कहा कि काऊंसलिंग के बाद चयनित उम्मीदवारों को प्रोसैसिंग फीस की पहली इंस्टॉलमैंट के तौर 4 हजार रुपए जमा करवानी होगी, जबकि एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 2 हजार रुपए प्रोसैसिंग फीस के तौर पर जमा करवानी होगी। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अतिरिक्त जानकारी के लिए उम्मीदवार कोचिंग सैंटर के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News