Shimla: 15 दिसम्बर से शुरू होंगी विंटर वैकेशन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाएं

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 05:37 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के विंटर वैकेशन स्कूलों में 15 दिसम्बर से वार्षिक परीक्षाएं शुरू होंगी। इस बार नैशनल अचीवमैंट सर्वे -2024 के टैस्ट के चलते ये परीक्षाएं दिसम्बर के तीसरे सप्ताह में करवाई जा रही हैं। हालांकि अभी इसकी डेटशीट जारी नहीं हुई है, लेकिन विभाग जल्द इन परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर सकता है। समग्र शिक्षा द्वारा यह डेटशीट तैयार की जाएगी। इसके बाद प्रारंभिक शिक्षा विभाग के निदेशक से इसे अप्रूव करवाया जाएगा। निदेशक से अप्रूवल के बाद ही इसे जारी किया जाएगा। हालांकि इससे पहले प्रदेश के सभी स्कूलों में नैशनल अचीवमैंट सर्वे यानि परख सर्वेक्षण-2024 होगा। 4 दिसम्बर को यह टैस्ट लिया जाएगा। इसमें तीसरी, छठी और नवमी कक्षा के छात्रों का टैस्ट होगा।

इसको लेकर बीते सितम्बर से स्कूलों में तैयारियां चली हुई हैं और छात्रों के दो मॉक टैस्ट भी हो चुके हैं। इस टैस्ट के लिए विभाग ने छात्रों को लगातार प्रैक्टिस करवाने के निर्देश दिए हैं। 19 नवम्बर को सरकारी स्कूलों के साथ- साथ निजी स्कूलों में भी एक साथ मॉक टैस्ट करवाया जा रहा है। समग्र शिक्षा की ओर से इसके लिए सभी स्कूलों को प्रश्न बैंक और सैंपल प्रश्न उपलब्ध करवाए गए हैं जिसके आधार पर छात्रों को तैयारियां करवाई जा सकती हैं। इसके तहत छात्रों का भाषा ज्ञान, गणित और विज्ञान विषय का टैस्ट लिया जाएगा।

वार्षिक परीक्षाओं के लिए राज्य स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार
विंटर वैकेशन स्कूलों में वार्षिक परीक्षाओं के लिए राज्य स्तर पर प्रश्न पत्र तैयार किए जा रहे हैं। समग्र शिक्षा के विशेषज्ञ और डाईट के शिक्षक यह प्रश्न पत्र बना रहे हैं। इसके बाद इन्हें डाईट के माध्यम से स्कूलों को भेजा जाएगा। दिसम्बर के पहले सप्ताह में स्कूलों में ये प्रश्न पत्र उपलब्ध करवा दिए जाएंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News