Shimla: बिजली बोर्ड में भर्ती का इंतजार कर रहे बेरोजगार युवा

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2024 - 02:02 PM (IST)

शिमला, (राजेश): बिजली बोर्ड में जहां दिन-प्रतिदिन फील्ड कर्मचारियों की कमी खल रही है और यूनिटों में नाइट ड्यूटी बंद हो रही है वहीं प्रदेश में हजारों युवा बिजली बोर्ड में भर्ती का इंतजार कर रहे हैं। प्रदेश सरकार भी कई बार बोर्ड में कर्मचारियों की भर्ती की घोषणा कर चुकी है लेकिन अभी तक भर्ती प्रकिया शुरू नहीं हो पाई है। बीते वर्ष 25 मई 2023 को बिजली बोर्ड सर्विस कमेटी की बैठक में 1030 रिक्त पदों को भरने की घोषणा हुई थी।

शिक्षित बेरोजगार युवाओं ने सरकार से मांग कि है जल्द भर्ती करवाई जाए। बेरोजगार युवाओं ने मुख्यमंत्री को लिखे खुले पत्र में कहा है कि यदि बिजली बोर्ड में अगस्त महीने के अंत तक भर्तियां नहीं निकाली जाती हैं तो प्रदेश के बेरोजगार 1 सितम्बर से आंदोलन करेंगे। युवाओं का कहना है कि सरकार को पहले ही 2 साल दे दिए हैं और सरकार ने कोई भर्ती नहीं निकाली है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News