Shimla: सेब से लदा ट्रक पलटा, वाहन क्षतिग्रस्त, लगा लंबा जाम

punjabkesari.in Friday, Aug 23, 2024 - 02:16 PM (IST)

हिमाचल (मनीष): ठियोग उपमंडल के तहत गजेडी में सेब से लदे एक ट्रक के पलटने से सड़क के किनारे खड़े करीब 6 से 7 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि एक वाहन में सो रहा एक व्यक्ति हल्का चोटिल हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार दुर्घटना देर रात करीब 3 बजे उस समय पेश आई, जब सब से लदा एक ट्रक गजेडी के समीप सड़क पर पलट गया। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मनोज कुमार पुत्र इंदर सिंह, निवासी वी. पी. ओ. शिलघाट तह. रोहड़ ने पुलिस में बयान दिया है कि वह गजेडी के पास अपनी पिकअप में सोया हुआ था।

लगभग 3 बजे एक लेलैंड ट्रक आया और उसके वाहन को टक्कर मार दी, जिससे वह पिकअप वाहन सहित सड़क से लगभग 25 मीटर नीचे गिर गया, जिसके चलते उन्हें मामूली चोटें आईं। इसके बाद जब वह सड़क पर पहुंचा तो उसने देखा कि गाड़ी नंबर एच.पी. 13बी-0730 आल्टो कार, किया कर नंबर नंबर एचपी 63सी 2515, पजेरो वाहन नंबर एचपी-52डी-9459, आल्टो के 10 नंबर एच. पी. 09ए-4730, स्कूटर नंबर एच.पी. 090-6530 और मोटरसाइकिल नंबर एच.पी. 51ए-2368 भी क्षतिग्रस्त हो गए, जबकि ट्रेलर वाहन अशोका लेलैंड नंबर पी.बी. 05 एएन-5676 भी दुर्घटना में क्षतिग्रस्त हो गया।

वाहन की टक्कर से टीन शैड और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक में लदी सेब की पेटियां भी क्षतिग्रस्त हो गईं। इस हादसे में ट्रक ड्राइवर सुरेश कुमार और कंडक्टर कालू भी घायल हो गए हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल ठियोग लाया गया, जहां एम.ओ. सी.एच. ठियोग ने उन्हें प्राथमिक उपचार दिया। डी. एस.पी. ठियोग सिद्धार्थ शर्मा ने बताया कि ट्रक चालक सुरेश कुमार और परिचालक कालू को आई.जी.एम.सी. शिमला रैफर किया गया है। उन्होंने बताया कि पर्यटक पलटा, थाने में एफ.आई.आर. दर्ज कर ली गई है और आगामी कार्रवाई की जा रही है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News