Shimla: टर्शरी कैंसर सैंटर मोदी की देन, फीता काट रहे सुक्खू : जयराम
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 06:35 PM (IST)
शिमला (कुलदीप): नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिस टर्शरी कैंसर सैंटर का फीता काटा है वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की देन है।इस तरह सारा पैसा केंद्र देता है पर मुख्यमंत्री आभार जताने की जगह कोसने का काम करते हैं। जयराम ठाकुर यहां पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की हालत तो यह है कि वह 2 वर्ष के कार्यकाल में अटल सुपर स्पैशलिटी अस्पताल के लिए अढ़ाई किलोमीटर सड़क तक नहीं बना पाई। उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक उपकरणों से लैस कैंसर अस्पताल के लिए केंद्र सरकार ने 56 करोड़ रुपए दिए हैं।
इसमें भवन निर्माण के लिए 14.87 करोड़ रुपए और अत्याधुनिक मशीनें व उपकरण खरीदने के लिए 2 किस्तों में 12.60 करोड़ रुपए और 28.45 करोड़ रुपए दिए। मुख्यमंत्री भारत के संघीय ढांचे की बात करते हैं लेकिन प्रधानमंत्री और सरकार के बारे में वह आधारहीन टिप्पणी करते हैं। केंद्र सरकार के सहयोग से ही अलग सुपर स्पैशलिटी अस्पताल बना। सरकार ने जल्दबाजी में आई.जी.एम.सी. से कई डिपार्टमैंट वहां शिफ्ट कर दिए, लेकिन इसके बाद जो हुआ वह बहुत शर्मनाक है। इस कारण हाईकोर्ट के आदेश पर उसे बंद करना पड़ा। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि राज्य सरकार इसके लिए अढ़ाई किलोमीटर सड़क नहीं बना पाई। उन्होंने कहा कि सरकार को झूठ बोलने की बजाय लोगों को राहत देने का काम करना चाहिए।