टैनिस कोर्ट के निर्माण में धांधली मामले की सी.बी.आई. ने तेज की जांच

punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 08:25 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): एडवांस स्टडीज संस्थान में बने टैनिस कोर्ट के निर्माण में कथित धांधली को लेकर सी.बी.आई. ने जांच तेज कर दी है। इसी कड़ी में सी.बी.आई. द्वारा मामले से जुड़े व्यक्तियों को बारी-बारी पूछताछ के लिए तलब किया जा रहा है। सूत्रों की मानें तो सी.बी.आई. को अब तक की जांच में कई पुख्ता साक्ष्य हाथ लग चुके हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में कुछ गिरफ्तारियां भी की जा सकती हैं। गौर हो कि टैनिस कोर्ट निर्माण में कथित धांधलियों के आरोपों की मिली शिकायत के आधार पर सी.बी.आई. ने बीते दिनों भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान और केंद्रीय लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में दबिश दी थी। इस दौरान कुछ रिकॉर्ड कब्जे में लिया गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News

Recommended News