Shimla: जल्द होंगे शिक्षकों के युक्तिकरण आदेश जारी
punjabkesari.in Tuesday, Feb 18, 2025 - 07:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश सरकार जल्द ही शिक्षकों के युक्तिकरण आदेश जारी कर सकती है। बताया जा रहा है कि संबंधित फाइल विभाग की ओर से सरकार को भेज दी गई है। इसमें जेबीटी, टीजीटी तथा सी एंड वी शिक्षक शामिल हैं। इस दौरान विभाग ने 600 से ज्यादा शिक्षकों की सूची तैयार की है। इस दौरान विदाऊट टीचर चल रहे 130 स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों को भेजा जाएगा।