Shimla: बीए, बीएससी, बीकॉम फर्स्ट ईयर सप्लीमैंट्री परीक्षाओं का परिणाम घोषित

punjabkesari.in Monday, Jan 13, 2025 - 07:31 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): प्रदेश विश्वविद्यालय ने बीए, बीएससी, बीकॉम फर्स्ट ईयर सप्लीमैंट्री परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है। यह परीक्षाएं अक्तूबर में ली गई थीं, जिसका सोमवार को रिजल्ट घोषित किया गया है। इस दौरान बीए फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 98.93 प्रतिशत रहा है। इसमें 3907 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। इसी के साथ बी.एससी. फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 96.55 प्रतिशत रहा है। इसमें 1073 विद्यार्थी अपीयर हुए थे। इसी के साथ बीकॉम फर्स्ट ईयर का रिजल्ट 94.89 प्रतिशत रहा है। इसमें 861 विद्यार्थी अपीयर हुए थे।

छात्रावासों से फायर एक्सटिंग्विशर्स की रिपोर्ट तलब
प्रदेश विश्वविद्यालय ने संबंधित सभी (छात्र-छात्रा) छात्रावासों से फायर एक्सटिंग्विशर्स की रिपोर्ट तलब की है। इस दौरान छात्रावासों के वार्डन को बताना होगा कि छात्रावास में कितने फायर एक्सटिंग्विशर्स इंस्टॉल किए गए हैं। इसके साथ ही इंस्टॉल करने की तिथि, इसके भरने की तिथि, यदि छात्रावास में न्यू फायर एक्सटिंग्विशर्स की जरूरत है, वह भी डिमांड मांगी गई है। वार्डन को जल्द यह जानकारी देने को कहा है।

प्रदेश विश्वविद्यालय ने संबंधित सभी (छात्र- छात्रा) छात्रावासों से फायर एक्सटिंग्विशर्स की रिपोर्ट तलब की है। इस दौरान छात्रावासों के वार्डन को बताना होगा कि छात्रावास में कितने फायर एक्सटिंग्विशर्स इंस्टॉल किए गए हैं। इसके साथ ही इंस्टॉल करने की तिथि, इसके भरने की तिथि, यदि छात्रावास में न्यू फायर एक्सटिंग्विशर्स की जरूरत है, वह भी डिमांड मांगी गई है। वार्डन को जल्द यह जानकारी देने को कहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News