Shimla: संसदीय सम्मेलन में भाग लेने सिडनी पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया

punjabkesari.in Tuesday, Nov 05, 2024 - 07:13 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप पठानिया 67वें राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए मंगलवार को सिडनी (आस्ट्रेलिया) पहुंचे। उनके साथ विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार तथा विधानसभा सचिव यशपाल शर्मा भी सिडनी गए हैं। पठानिया 8 नवम्बर तक सिडनी स्थित न्यू साऊथ वेल्स में आयोजित होने वाले राष्ट्रमंडल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने के उपरांत 3 देशों न्यूजीलैंड, जापान तथा दक्षिण कोरिया के अध्ययन प्रवास पर रहेंगे। कुलदीप पठानिया गत रात्रि इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से पहले वायु मार्ग द्वारा मलेशिया (कुआलालंपुर) पहुंचे तथा 2 घंटे के विश्राम के बाद सिडनी के लिए रवाना हुए।

विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान चर्चा के लिए चयनित तीनों विषयों पर अलग-अलग समय में अपना संबोधन देंगे। वह सम्मेलन के प्रथम दिन स्वदेशी लोगों के साथ सार्थक जुड़ाव के लिए संसदीय रूपरेखा विषय पर अपना संबोधन देंगे। विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सभी सत्रों में भाग लेंगे। विधानसभा अध्यक्ष सम्मेलन के प्रथम दिन स्वदेशी लोगों के साथ सार्थक जुड़ाव के लिए संसदीय रूपरेखा विषय पर अपना संबोधन देंगे। वह सम्मेलन के दौरान आयोजित होने वाले सभी सत्रों में भाग लेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News