शिमला एसपी मोहित चावला कोरोना पाॅजिटिव, होम आईसोलेशन में गए
punjabkesari.in Thursday, Apr 22, 2021 - 12:49 PM (IST)

शिमला : हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ रहा है। शिमला के एसपी मोहित चावला भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। कोरोना संक्रमित होने के बाद वह होम आईसोलेशन में चले गए हैं। उनकी गैरमौजदगी में अब किसी अन्य आला अधिकारी को शिमला की कमान सौंपा जाएगी। पुलिस मुख्यालय इस संबंध में आदेश जारी करेगा। बता दें कि इससे पहले, हिमाचल के कई अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए जा चुके हैं।