Himachal: राष्ट्रपति मुर्मू के शिमला दौरे से पहले राष्ट्रपति भवन में फूलों की बहार, चल रही तैयारियां
punjabkesari.in Wednesday, Apr 16, 2025 - 12:21 PM (IST)

हिमाचल डेस्क। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के शिमला दौरे से पहले राष्ट्रपति भवन में फूलों की बहार आ गई है। राष्ट्रपति भवन के परिसर में 60 से अधिक किस्मों के फूल खिल चुके हैं, जिनमें ट्यूलिप, गुलाब, लिली और हाइड्रेंजिया प्रमुख हैं। इन फूलों से भवन का वातावरण महक रहा है। राष्ट्रपति भवन में मंगलवार से उद्यान उत्सव की शुरुआत हो गई है। यह उत्सव 20 अप्रैल तक चलेगा और इसमें बड़ी संख्या में सैलानी शामिल हो रहे हैं।
राष्ट्रपति भवन में फूलों की सजावट को विशेष रूप से आकर्षक बनाया गया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 5 से 9 मई तक होने वाले शिमला दौरे से पहले भवन के परिसर की पूरी सफाई और रंग-रोगन किया गया है। साथ ही, राष्ट्रपति भवन के सामने सड़क की मरम्मत भी की गई है ताकि राष्ट्रपति का स्वागत भव्य तरीके से किया जा सके।
राष्ट्रपति भवन के मैनेजर संजू डोगरा ने बताया कि इस समय राष्ट्रपति भवन में बहुत सारी तैयारियां चल रही हैं। सैलानियों का आना-जाना भी बढ़ चुका है, और यह उत्सव देखने के लिए लोग उत्साहित हैं। कुल मिलाकर, राष्ट्रपति भवन की सजावट और मरम्मत कार्यों से भवन का माहौल बहुत ही खुशनुमा और स्वागत योग्य बन गया है।