Bilaspur: शिमला-मटौर उच्च मार्ग को बाधित करने के आरोप में मां-बेटा गिरफ्तार

punjabkesari.in Friday, Apr 18, 2025 - 06:14 PM (IST)

बिलासपुर (बंशीधर): शिमला-मटौर वाया जुखाला उच्च मार्ग को लगातार 3 दिन से बंद करने के आरोप में थाना सदर पुलिस ने जमीन का दावा जताने वाले मां-बेटे को गिरफ्तार कर लिया है। जिला प्रशासन द्वारा पिछले 2 दिनों से लगातार सड़क बंद न करने की हिदायत जारी की जा रही थी। बावजूद इसके आरोपियों ने शुक्रवार को भी मंगरोट के पास सड़क पर झाड़ियां व पत्थर रखकर एक तरफ से बाधित कर दिया, जिसकी सूचना मिलने पर नायब तहसीलदार सदर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा सड़क से झाड़ियां व पत्थर हटाकर इसे बहाल किया। पुलिस ने फिलहाल आरोपी राजन कांत व उसकी माता को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि इस उच्च मार्ग की मंगरोट के पास की जमीन को राजन कांत अपनी माता सीता देवी के नाम पर होने का दावा कर रहा है। राजन कांत के मुताबिक, संबंधित जगह पर सड़क उनकी 17 बिस्वा जमीन पर बनी है, जिस पर वह संबंधित सड़क को पिछले 3 साल से बंद करता आ रहा है। वहीं, लोक निर्माण विभाग दावा कर रहा कि संबंधित जमीन का इंतकाल 1974 में विभाग के नाम पर दर्ज हो चुका है इस कारण संबंधित जमीन को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है। संबंधित जमीन सीता देवी ने वर्ष 2009 में खरीदी थी और उस समय संबंधित सड़क डबल लेन थी। राजन कांत का कहना है कि 15 जनवरी से लेकर 23 जनवरी तक प्रशासन द्वारा की गई निशानदेही में 17 बिस्वा जमीन उसकी माता सीता देवी के नाम निकली है।

उन्हाेंने कहा कि वह पिछले 3 साल से प्रशासन से अपनी जमीन पूरी करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन उनकी जमीन पूरी नहीं कर रहा है। उसने प्रशासन से अपनी जमीन पूरी करने की मांग की है, ताकि वह वहां पर पहले की भांति खोखा लगाकर अपनी आजीविका अर्जित कर सके। बता दें कि राजन कांत मंगरोट में खोखा लगाता था, लेकिन प्रदेश उच्च न्यायालय के आदेश पर लोक निर्माण विभाग ने जिला की सड़कों के किनारे से खोखे हटाए थे और उसी दौरान 4 दिसम्बर, 2022 को खोखा हटाया था। इसके बाद विवाद उत्पन्न हुआ था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बिलासपुर शिव चौधरी का कहना है कि राजन कांत व उसकी माता को हुड़दंग मचाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। किसी को भी कानून के साथ खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। कानून तोड़ने पर पुलिस नियमानुसार कार्रवाई करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News