Weather Update: 3 दिन बर्फबारी व बारिश का ऑरैंज अलर्ट

punjabkesari.in Wednesday, Feb 19, 2025 - 08:58 PM (IST)

शिमला (संतोष): राज्य में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से आगामी 36 घंटों तक मौसम विभाग की ओर से बर्फबारी व बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग द्वारा आगामी 36 घंटों के लिए पर्यटकों सहित वाहन चालकों के लिए एडवाइजरी जारी की है। मौसम खराब होने का सिलसिला बुधवार शाम से शुरू हो गया है और आसमान पर बादलों ने डेरा डालना शुरू कर दिया है। मध्यरात्रि से मौसम बिगड़ेगा और गुरुवार पूरा दिन व रात्रि सहित शुक्रवार दोपहर से पहले तक मौसम पूरी तरह से खराब बना रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार शिमला सहित कांगड़ा, चम्बा, कुल्लू, मंडी व सिरमौर जिलों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी व बारिश का ऑरैंज अलर्ट रहेगा। सोलन, हमीरपुर, बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, चम्बा, शिमला, मंडी, सिरमौर व कुल्लू जिलों में आंधी तूफान व बिजली चमकने के साथ वर्षा होगी।

पर्यटक स्थलों कुफरी, नारकंडा, मनाली, सोलंग वैली, डल्हौजी, सिस्सू व आसपास के इलाकों के अलावा शिमला शहर व इसके आसपास के इलाकों में भी बर्फबारी व वर्षा होगी। हालांकि 21 से 24 फरवरी तक उच्च पर्वतीय इलाकों में एक-दो स्थानों पर हल्की बर्फबारी व वर्षा हो सकती है, लेकिन 24 फरवरी से एक ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होगा, जिससे 25 फरवरी को फिर से मौसम बिगड़ने के आसार हैं।

लाहौल-स्पीति और किन्नौर में तापमान शून्य से नीचे
पहाड़ी इलाकों में पहले से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। खासकर लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों में तापमान शून्य से नीचे बना हुआ है। ताबो में न्यूनतम तापमान जहां माइनस 7.9 डिग्री रहा, वहीं लाहौल-स्पीति के कुकुमसेरी में न्यूनतम तापमान माइनस 5.4 डिग्री, केलांग में माइनस 6.3 और मनाली में न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री रिकार्ड किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News