Shimla: शाही महात्मा चिट्टा गैंग के 9 और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 52 तस्कर पहुंचाए सलाखों के पीछे
punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2024 - 06:41 PM (IST)
शिमला (संतोष): जिले के रोहड़ू-चिड़गांव आदि क्षेत्रों में करीब 3 से 4 वर्षों से लगातार सक्रिय रही शाही महात्मा चिट्टा गैंग पर आगामी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 9 और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अब तक शाही महात्मा गैंग के 52 तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया गया है। पुलिस थाना कोटखाई में जम्मू-कश्मीर के आरोपी से 468 ग्राम चिट्टा बरामद करने के उपरांत पुलिस ने इसके मुख्य सरगना शाही महात्मा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस को वित्तीय रिकार्ड की जानकारी मिली, जिसे खंगालते हुए पुलिस ने आगामी कार्रवाई आगे बढ़ाई और इस मामले में तस्करों की धरपकड़ तेज की। अंतर्राज्यीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ होने के बाद खुलासा हुआ कि इस गैंग की 7-8 करोड़ रुपए की ड्रग मनी इसमें शामिल थी। पुलिस ने इसे आधार बनाते हुए अपनी कार्रवाई करते हुए अब तक 52 तस्कर गिरफ्तार कर लिए हैं।
इन तस्करों को किया गिरफ्तार
मंगलवार को पुलिस टीम ने शाही महात्मा गैंग के जिन 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया है उनमें बलवान सिंह (38) पुत्र भगवान सिंह निवासी गांव अढाल, पुष्कर चौहान (35) पुत्र प्रमोद कुमार निवासी गांव मेहंदली, विवेक कुमार (30) पुत्र कुलदीप सिंह निवासी गांव व डाकघर खशधार, अंशुल नेगी (27) पुत्र स्व. सुभाष नेगी निवासी गांव भाटवा, विकास कुमार (30) पुत्र जीवन सिंह निवासी गांव झलवाड़ी, अजय कुमार (31) पुत्र मान सिंह निवासी गांव कलोटी, अनुज चौहान (37) पुत्र बिहारी लाल निवासी गांव धनोटी, अभिषेक पुत्र चमन लाल निवासी गांव थाना और हर्षित चौहान पुत्र केदार सिंह निवासी गांव तुरां शामिल हैं।
8 गैंग का पर्दाफाश, 237 मामले दर्ज कर 5676 किए गिरफ्तार : गांधी
एसपी शिमला संजीव गांधी ने कहा कि इस वर्ष जिला पुलिस ने 8 अंतर्राज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है और 237 मामले दर्ज करके 567 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 21 महिलाएं भी शामिल हैं, वहीं 142 अंतर्राज्यीय चिट्टा तस्करों को धर दबोचा है। उन्होंने कहा कि जिला पुलिस द्वारा चलाए गए अभियान के दौरान पता चला है कि जिले में करीब 45 करोड़ रुपए का चिट्टे का कारोबार होता है और पुलिस ने चिट्टा तस्करों की कमर तोड़ दी है और इस नैटवर्क को ध्वस्त कर दिया है।