Shimla: 5 वर्ष का नियमित कार्यकाल पूरा करने वाले SMC शिक्षक LDR के लिए होंगे पात्र
punjabkesari.in Wednesday, Oct 29, 2025 - 05:29 PM (IST)
शिमला (ब्यूरो): 5 वर्ष का नियमित कार्यकाल पूरा करने वाले एसएमसी शिक्षक ही एलडीआर के लिए पात्र होंगे। 5 प्रतिशत एलडीआर कोटे के तहत 939 पदों के लिए परीक्षा करवाई जाएगी। परीक्षा में पास होने के लिए शिक्षकों को 40 से 45 प्रतिशत अंक लेना अनिवार्य होगा। इसके बाद इसकी मैरिट बनेगी। शिक्षकों को 2 वर्ष तक जॉब ट्रेनी के रूप में सेवाएं देनी होंगी। सरकार के आदेशों के बाद शिक्षा विभाग ने स्कूल शिक्षा बोर्ड को जेबीटी और टीजीटी के पदों को एलडीआर कोटे के तहत भरने को कहा है।
पात्र और विचाराधीन उम्मीदवारों को सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए कम से कम 45 प्रतिशत अंक और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/अन्य पिछड़ा वर्ग/स्वतंत्रता सेनानी के आश्रित/विशेष रूप से सक्षम उम्मीदवारों के लिए 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। निर्धारित अंक से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा और शेष चयन प्रक्रिया के लिए उन पर विचार नहीं किया जाएगा।
इस दौरान चम्बा में 44 और सिरमौर में 18 जेबीटी के पदों के लिए यह परीक्षा होगी। इसके अलावा प्रदेश में टीजीटी हिंदी में 343, टीजीटी संस्कृत में 283 और ड्राइंग मास्टर के 251 पदों के लिए एलडीआर परीक्षा करवाई जाएगी। टीजीटी हिंदी और संस्कृत के संबंध में चयनित उम्मीदवारों की सिफारिशें राज्य कैडर पद होने के कारण निदेशालय को भेजी जाएगी।
स्कूल शिक्षा बोर्ड को निर्देश जारी : रोहित
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर का कहना है कि सरकार ने एसएमसी शिक्षकों की सेवाओं को नियमित करने का वायदा किया था, जिसे पूरा किया जा रहा है। सरकार ने एलडीआर कोटे के तहत 939 पदों पर परीक्षा करवाने के लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड को निर्देश जारी कर दिए हैं। सीमित प्रत्यक्ष भर्ती (एलडीआर) के माध्यम से सेवारत एसएमसी शिक्षकों (एसएमसी नीति के तहत नियुक्त) से जेबीटी और टीजीटी की भर्ती के लिए बोर्ड को पत्र भेजा गया है।

