Shimla: दुकानों में लगी आग मामले में 5 लोगों पर मुकद्दमा दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, Oct 22, 2025 - 06:57 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी के उपनगर टुटू के समीप बनूटी चौक में दिवाली की रात दुकानों में आग लगने की घटना के मामले में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 20 अक्तूबर की रात की है, जब बनूटी चौक पर स्थित मोबाइल रिपेयर और स्टेशनरी की दुकान अचानक आग की लपटों में घिर गई। देखते ही देखते दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। मामले की शिकायत सविता देवी पत्नी संजय कुमार, निवासी डाकघर बनूटी, तहसील एवं जिला शिमला ने पुलिस थाना बालूगंज में दर्ज करवाई। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनकी मोबाइल रिपेयर और स्टेशनरी की दुकान को जोगिंद्र वर्मा, शैलेंद्र वर्मा, अमन वर्मा, आयुष वर्मा और रोहित वर्मा ने आग के हवाले कर दिया।

शिकायत के आधार पर बीएनएस की धारा 326 (जी) के तहत मामला दर्ज किया गया है। घटना के समय आसपास के लोगों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दुकान में रखा अधिकांश सामान जलकर नष्ट हो चुका था। हालांकि किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और सबूत एकत्र किए। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि आग जानबूझकर लगाई गई थी। अब यह पता लगाया जा रहा है कि घटना के पीछे कोई पुराना विवाद या व्यक्तिगत रंजिश तो कारण नहीं थी, इसकी पुलिस ने गहन जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News