बी.एड. व टैट शास्त्री और भाषा शिक्षकों को मिला टी.जी.टी. पदनाम

punjabkesari.in Monday, Aug 22, 2022 - 08:01 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत शास्त्री व भाषा शिक्षकों को टी.जी.टी. पदनाम मिल गया है। इस संबंध में सोमवार को प्रधान सचिव शिक्षा देवेश कुमार की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। इसके तहत बी.एड. व टैैट पास शास्त्री को टी.जी.टी. संस्कृत व भाषा शिक्षकों को टी.जी.टी. हिन्दी पदनाम दिया जाएगा है। हालांकि अभी विभाग में 3 हजार शिक्षक ही बी.एड. व टैट पास हैं। ऐसे में अभी इसका लाभ इन शिक्षकों को ही मिलेगा। शेष शिक्षक अभी पत्राचार से बी.एड. कर रहे हैं। जारी अधिसूचना के तहत अब इन शिक्षकों को टी.जी.टी. का ग्रेड पे दिया जाएगा, जिसमें दो से अढ़ाई हजार रुपए की बढ़ौतरी होगी। सरकार के इस फैसले से लगभग 8 हजार शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा।

PunjabKesariशिक्षक कई वर्षों से सरकार से यह मांग कर रहे थे, जो अब जाकर पूरी हो गई है। गौर हो कि बीते मई माह में हुई कैबिनेट में सरकार ने शिक्षक ों को टी.जी.टी. पदनाम देने की घोषणा की थी और आज तीन माह बाद विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी की है। प्रदेश में सेवारत लगभग 8000 शास्त्री एवं भाषा अध्यापकों में 3000 के लगभग शास्त्री एवं भाषा अध्यापक बी.एड. हैं तथा वर्ष 2012 के बाद नियुक्त सभी टैट परीक्षा उत्तीर्ण हैं। इसके साथ लगभग आधे से ज्यादा पत्राचार से बी.एड. कर रहे हैं। वहीं इस मामले में विभिन्न शिक्षक संगठनों ने सरकार का धन्यवाद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News