बोर्ड परीक्षाओं में 47 परीक्षार्थियों पर नकल का आरोप

punjabkesari.in Monday, Apr 01, 2024 - 06:20 PM (IST)

धर्मशाला (नवीन): शैक्षणिक सत्र 2023-24 के तहत मार्च महीने में संपन्न 10वीं व 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं में कुल 47 परीक्षार्थियों पर नकल के आरोप लगे हैं। इनमें कक्षा दसवीं के 13 व 12वीं कक्षा के 34 परीक्षार्थी शामिल हैं। इन परीक्षार्थियों को जल्द ही अपना पक्ष रखने के लिए बोर्ड कार्यालय बुलाया जाएगा। नकल के मामलों को देखने के लिए बोर्ड ने कमेटी का गठन कर दिया है। कमेटी के समक्ष यदि संतोषजनक जवाब देने में ये परीक्षार्थी असफल होते हैं तो उन्हें कुछ समय के लिए परीक्षा देने के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक बोर्ड द्वारा परीक्षा में नकल को रोकने के लिए व्यापक प्रबंध करने का दावा किया गया था, बावजूद इसके नकल पर लगाम नहीं लग पाई है। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुई परीक्षाओं में करीब 47 परीक्षार्थियों पर नकल करने का आरोप है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Recommended News

Related News