Shimla: स्कूलों में 624 वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती की तैयारी

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 10:04 PM (IST)

शिमला (प्रीति): प्रदेश के 600 से ज्यादा स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती की तैयारी शुरू हो गई है। विभिन्न कंपनियों के माध्यम से स्कूलों में वोकेशनल ट्रेनर्ज की भर्ती होगी। इस दौरान विभिन्न ट्रेड में 624 पद भरे जाएंगे। कंपनियों ने इसके लिए 26 जनवरी तक आवेदन मांगे हैं। इस बार 45 वर्ष की आयु तक के उम्मीदवार भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकेंगे। हाल ही में सरकार ने इस भर्ती में आयु सीमा को बढ़ाया है। पहले इस भर्ती के लिए 37 वर्ष की आयु निर्धारित की गई थी, लेकिन अब इस भर्ती के लिए अधिकतम आयु 45 वर्ष होगी। बताया जा रहा है कि इस महीने के अंत तक इस भर्ती के लिए परीक्षा करवाई जाएगी।

फरवरी में इन्हें स्कूलों में तैनाती दी जा सकती है। यानि कि नए सैशन से स्कूलों को विभिन्न ट्रेड में वोकेशनल ट्रेनर्ज मिलेंगे। गौर हो कि विंटर वैकेशन स्कूलों में 11 फरवरी से नया सैशन शुरू हो रहा है। हालांकि समर वैकेशन स्कूलों में अप्रैल में नया सैशन शुरू होगा। इनकी नियुक्ति से स्कूलों में अब वोकेशनल ट्रेनर्ज का आंकड़ा भी बढ़ेगा। इनकी संख्या 2200 से अधिक पहुंच गई है।

वोकेशनल शिक्षकों को वर्ष में अब 30 छुट्टियां
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कार्यरत वोकेशनल शिक्षकों को अब एक वर्ष में 30 छुट्टियां मिलेंगी। पहले इन्हें 20 छुट्टियां ही मिलती थीं, लेकिन हाल ही में सरकार ने इन्हें बढ़ाकर 30 किया है। हालांकि सरकार ने इन ट्रेनर्ज की मांगों पर समग्र शिक्षा के परियोजना निदेशक की अध्यक्षता में सब कमेटी भी गठित की है। ट्रेनर्ज सरकार से उनके लिए स्थायी नीति की मांग कर रहे हैं। इसे लेकर ट्रेनर आंदोलन भी कर चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News