Shimla: 136 स्कूलों में बनेंगे आयुष गार्डन, विभाग ने दी मंजूरी
punjabkesari.in Monday, Feb 03, 2025 - 05:10 PM (IST)
शिमला (प्रीति): प्रदेश के 136 स्कूलों में आयुष गार्डन स्थापित किए जाएंगे। आयुष विभाग की ओर से इसकी मंजूरी दी गई है। ऐसे में विभाग ने सभी जिला आयुष अधिकारियों को मामले पर आगामी प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि कई स्कूलों में हर्बल गार्डन की स्थापना के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध न होने के कारण कुछ स्कूलों को धनराशि जारी नहीं की जा सकी। ऐसे में अधिकारियों को शिक्षा विभाग द्वारा चिन्हित 136 विद्यालयों की सूची को एक बार फिर जांचने को कहा गया है जहां हर्बल गार्डन स्थापित किए जा सकते हैं और एसएमपीबी द्वारा उनकी जीआईएस मैपिंग भी की गई है।
साथ ही ये निर्देश दिए गए हैं कि हर्बल गार्डन स्थापित करने के लिए स्कूलों का चयन सूची में से किया जाए, जो दिशा-निर्देशों के अनुसार शर्तों को पूरा करते हों। यदि फिर से सूची में से स्कूलों का चयन करना संभव नहीं है तो ऐसे में शिक्षा विभाग के संबंधित उपनिदेशक किसी अन्य स्कूल का नाम दे सकते हैं, जो नियम और शर्तें पूरी करते हों। विभाग ने जिलों को इस मामले को गंभीरता से लेने को कहा है। इन 136 स्कूलों में बिलासपुर के 8, चम्बा के 8, हमीरपुर के 6 स्कूल, कुल्लू के 10 स्कूल, कांगड़ा के 40, किन्नौर के 2 स्कूल, लाहौल-स्पीति का 1, मंडी और शिमला के 16 -16 स्कूल, सिरमौर के 10 व ऊना जिले के 10 स्कूल शामिल हैं।