Shimla: स्कूलों में दाखिला के दौरान ऑनलाइन जैनरेटिड जन्म प्रमाण पत्र ही होगा मान्य

punjabkesari.in Saturday, Feb 15, 2025 - 06:49 PM (IST)

शिमला (ब्यूरो): स्कूलों में बच्चों के दाखिला के दौरान ऑनलाइन जैनरेटिड जन्म प्रमाण पत्र ही मान्य होंगे। ऐसे निर्देश प्रारंभिक शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए गए हैं। विभाग ने सभी जिला उपनिदेशकों को इस संबंध में अपने अधीन सभी संस्थानों (सरकारी और निजी) के प्रमुखों को आवश्यक निर्देश जारी करने को कहा है। इसके तहत स्कूल में बच्चे के प्रवेश के दौरान केवल ऑनलाइन जैनरेटिड जन्म प्रमाण पत्र (फॉर्म नंबर 5) ही स्वीकार किए जाएंगे। विभाग ने तर्क दिया है कि जन्म एवं मृत्यु अधिनियम, 1969 के अंतर्गत वर्ष 2015 से राज्य में जन्म एवं मृत्यु की सभी घटनाओं का ऑनलाइन जन्म एवं मृत्यु पंजीकरण लागू किया गया है। अत: वर्ष 2015 के बाद मैनुअल जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र किसी भी उद्देश्य के लिए मान्य नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News