सम्मान निधि योजना को सुचारू चलाने के लिए आऊटसोर्स पर हो सकती है इन पदों पर भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 09:07 PM (IST)

शिमला (प्रीति): इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार तहसील कल्याण कार्यालयों में आऊटसोर्स पर स्टाफ दे सकती है। यानि इन कार्यालयों में आऊटसोर्स पर डाटा एंट्री ऑप्रेटर्स रखे जा सकते हैं। इस मामले पर सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सचिव आशीष सिंहमार ने वीरवार को संबंधित विभाग की बैठक बुलाई है। बैठक में अधिकारियों को कर्मचारियों के पदों का ब्यौरा लाने को कहा गया है। तहसील कल्याण कार्यालय में कितने पद भरे हैं, कितने खाली हैं और फील्ड से यहां कितने अतिरिक्त पदों को भरने की डिमांड की जा रही है, इस ब्यौरे के साथ अधिकारियों को बैठक में बुलाया गया है। जानकारी के मुताबिक प्रदेश में तहसील कल्याण अधिकारियों के 16 पद खाली हैं, जबकि 66 भरे हुए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग इन पदों को सीधी भर्ती से भरेगा।

इसके साथ ही इन कार्यालयों में क्लर्क के स्वीकृत पदों में से 13 पद खाली चल रहे हैं, जबकि 41 पद भरे हैं। बताया जा रहा है कि इन कार्यालयों में क्लर्क के स्वीकृत पद भी कम हैं। कार्यालयों में पर्याप्त स्टाफ न होने से इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख-सम्मान निधि योजना के कार्यान्वयन में मुश्किलें आ रही हैं। इन दिनों तहसील कल्याण कार्यालयों में फार्म जमा करवाने के लिए महिलाओं की भीड़ उमड़ी हुई है। स्टाफ न होने से इन फार्म को लेने में दिक्कतें आ रही हैं, इसे देखते हुए उक्त बैठक बुलाई है। हालांकि विभाग अभी काम चलाने के लिए ही यहां आवश्यकता के अनुसार अस्थायी तौर पर डाटा एंट्री ऑप्रेटर्स रख सकता है। इसके लिए विभाग को सरकार से परमिशन लेनी होगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News