अवैध रूप से चल रहे इस केंद्र में रखे गए थे 1 महिला सहित 49 लोग

punjabkesari.in Tuesday, Jul 02, 2024 - 10:38 PM (IST)

बीबीएन (शेर सिंह): नालागढ़ के तहत गांव ढांग उपरली में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम ने छापा मारा, जिसमें 1 महिला सहित 49 लोगों को रखा गया था। प्रारम्भिक जांच में सामने आया है कि यह नशा मुक्ति केंद्र बिना अनुमति से चल रहा है, जिसकी जांच की जा रही है। इस नशा मुक्ति केंद्र में रखे गए लोगों को उनके परिजनों को सौंपने के लिए पुलिस परिजनों से सम्पर्क कर रही है। पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ सोलन डा. राजन उप्पल व थाना प्रभारी नालागढ़ श्याम लाल की आगुवाई संयुक्त टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त केंद्र में छापा मारा, जहां पर 1 महिला सहित 49 लोग रखे गए थे। 

पुलिस ने इस नशा मुक्ति केंद्र में रखे गए लोगों से पूछताछ की और परिजनों से सम्पर्क किया। केंद्र संचालक फरार है, लेकिन केंद्र के केयरटेकर से पुलिस ने पूछताछ की। अब तक की जांच में पाया गया कि यह केंद्र बिना अनुमति से चल रहा था। एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि यह नशा मुक्ति केंद्र बिना अनुमति के चल रहा था और पुलिस ने मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि केंद्र में जो लोग हैं, उन्हें परिजनों के हवाले किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि केंद्र संचालक फरार है, जिसकी तलाश जारी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News