Shimla: खाई में गिरी तेज रफ्तार कार, चालक की मौत
punjabkesari.in Sunday, Nov 09, 2025 - 06:26 PM (IST)
शिमला (संतोष): ओवरस्पीड एक बार फिर जानलेवा बनी है। ऐसा मामला जिला शिमला के देहा पुलिस थाना के तहत पेश आया, जहां एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को तेज रफ्तार में पास दिया और साथ ही मोड़ पर कार खाई में जा लुढ़की, जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार पुलिस थाना देहा में राजीव पुत्र कर्मचंद निवासी गांव व डाकघर बासाधार तहसील ठियोग ने बताया कि वह शनिवार को अपने भाई मंदीप के साथ मोटरसाइकिल पर कुठाड़ गए थे और वापसी में उन्हें मारुति कार नोली के पास मिली और कार ने इनसे पास लिया, लेकिन कार हाई स्पीड में थी।
यह कार बरोट मोड़ के पास सड़क से नीचे 60 से 70 मीटर खाई में जा गिरी, जिसमें राकेश (37) पुत्र रत्तीराम निवासी गांव महरावग डाकघर मुंडू तहसील ठियोग जिला शिमला चला रहा था। वह गाड़ी के नीचे फंस गया, जिससे लोगों की मदद से बाहर निकाला गया, लेकिन उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बीएनएस की धारा 281, 106 के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवा देह परिजनों को सौंप दी है और कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

