Shimla: जयराम ठाकुर के हस्तक्षेप से सड़क हादसे का आरोपी गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Nov 19, 2025 - 10:20 PM (IST)

शिमला (संतोष): राजधानी के युवक की हरियाणा के गुड़गांव में पैदल जाते समय एक वाहन चालक द्वारा टक्कर मारकर हुई मौत के मामले में 10 दिनों के बाद आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर द्वारा किए गए हस्तक्षेप के बाद हुई है। 8 नवम्बर को शिमला के नवबहार निवासी सौरभ कुमार पुत्र संजय कुमार को पैदल जाते वक्त एक गाड़ी ने टक्कर मार दी थी, जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी।

मामले पर आगे कोई कार्रवाई नहीं हुई और पीड़ित परिवार यहां-वहां मदद की गुहार लगा रहा था और परेशान था। जब यह मामला पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के समक्ष आया तो उन्होंने त्वरित कार्रवाई करते हुए हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैणी और वहां के डीजीपी को फोन किया और मामले से अवगत करवाते हुए तुरंत आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की।

मृतक के चाचा अमित सोहल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के हस्तक्षेप के बाद आरोपी गिरफ्तार हुआ है, जिसके लिए वह उनका आभार व्यक्त करते हैं, साथ ही वह मांग करते हैं कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, क्योंकि उनके घर का चिराग तो बुझ गया है और ऐसा किसी अन्य के साथ न हो, इसके लिए वह आरोपी को कड़ी सजा दिलाना चाहते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News