Shimla: डाक्टरों की हुई प्रमोशन, कुछ डाक्टर एडजस्ट तो कुछ हुए ट्रांसफर

punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 08:58 PM (IST)

शिमला (संतोष): स्वास्थ्य विभाग में कई डाक्टरों की प्रमोशन हुई है। एमओ सुपर स्पैशलिस्ट डा. अंशुल चमैल को रेडियोलॉजी विभाग में न्यूरो रेडियोलॉजी सुपर स्पैशलिटी का असिस्टैंट प्रोफैसर बनाया है और आईजीएमसी शिमला में रिक्त पद पर पोस्टिंग दी गई है। असिस्टैंट प्रोफैसर डा. राजेंद्र सिंह को पीडियाट्रिक्स विभाग में एसोसिएट प्रोफैसर के पद पर पदोन्नति मिली है और उन्हें आईजीएमसी में रिक्त पद पर तैनाती दी है। एसोसिएट प्रोफैसर डा. विवेक चौहान को जनरल मैडीसिन विभाग में आईजीएमसी शिमला में बतौर प्रोफैसर तैनाती दी है।

असिस्टैंट प्रोफैसर डा. राकेश शांडिल को जनरल मैडीसिन विभाग में एसोसिएट प्रोफैसर बनाया गया है और आईजीएमसी में ही पोस्टिंग दी गई है। असिस्टैंट प्रोफैसर डा. मंजू को जनरल मैडीसिन विभाग टांडा में एसोसिएट प्रोफैसर के पद पर नियुक्ति दी गई है। असिस्टैंट प्रोफैसर डा. सुरिंद्र कुमार शर्मा को ऑपथैलमोलॉजी विभाग टांडा में एसोसिएट प्रोफैसर और असिस्टैंट प्रोफैसर डा. ममता महाजन को ओबीजी विभाग टांडा में एसोसिएट प्रोफैसर बनाया गया है। एसोसिएट प्रोफैसर डा. रमेश चंद्र गुलेरिया को माइक्रोलॉजी विभाग में प्रोफैसर के पद पर नेरचौक कालेज में पदोन्नत किया है।

इसके अलावा सुपर स्पैशलिटी अस्पताल चमियाणा के कार्डियोलॉजी विभाग में सेवानिवृत्त प्रोफैसर डा. अरविंद कुमार को इसी अस्पताल में रिक्त पड़े एसोसिएट प्रोफैसर के पद पर एक वर्ष के लिए पुनर्रोजगार दिया गया है। डा. जगदीश सिंह एम.ओ. योल खास छावनी बोर्ड जिला कांगड़ा से स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में आमेलन के बाद, स्वास्थ्य केंद्र योल जिला कांगड़ा में तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।

उधर, नगरोटा सूरियां खंड के बीएमओ डा. अमन दुआ को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय कांगड़ा में प्रोग्राम ऑफिसर और बीएमओ तियारा डा. विक्रम कटोच को बी.एम.ओ. नगरोटा सूरियां का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। सीएच बगसैड़ के लिए अंडर ट्रांसफर चले एमओ आपथैलमोलॉजी डा. हितेशी को अब सिविल अस्पताल नादौन के लिए एडजस्ट किया है, जबकि सिविल अस्पताल बड़सर के लिए अंडर ट्रांसफर डा. कुशा को मैडीकल कालेज हमीरपुर के लिए डैपयूट किया है।

दो मैट्रन बनी नर्सिंग अधीक्षक
दो मैट्रन को नर्सिंग अधीक्षक पद पर पदोन्नति मिली है। इसमें टांडा मैडीकल कालेज में तैनात सीमा शर्मा को इसी अस्पताल में, जबकि मैडीकल कालेज नेरचौक की प्रेम लता को मैडीकल कालेज नाहन में प्रमोशन के बाद नर्सिंग अधीक्षक के रूप में तैनाती दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Kuldeep

Related News