अब सस्ते राशन के डिपुओं में ओटीपी से भी मिल सकेगा राशन
punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2024 - 10:24 PM (IST)

शिमला (राजेश): हिमाचल में अब सस्ते राशन के डिपुओं में एक अन्य और विकल्प से यानी ओटीपी से भी राशन मिल सकेगा। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग बायोमीट्रिक के साथ ओटीपी से राशन देने के विकल्प को लेकर आज यानी 20 से 30 जून तक ट्रायल करेगा। यदि यह ट्रायल सफल साबित होता है तो इसके बाद इसे लागू कर दिया जाएगा। कई बार डिपुओं में सर्वर में खराबी सहित अन्य कारणों से बायोमीट्रिक मशीन काम नहीं करती है, ऐसे में राशन लेने का ये विकल्प कारगर साबित होगा और उपभोक्ताओं को राशन मिल जाएगा। इस ट्रायल रन के तहत डिपो संचालकों द्वारा राशन कार्ड में दर्ज सदस्यों में से किसी एक सदस्य के आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा और उनसे मोबाइल पर संपर्क करके ओटीपी की जानकारी ली जाएगी। खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम ने बताया कि उपभोक्ताओं को ओटीपी प्राप्त होने के बारे में जानकारी हां या न में देनी होगी और ओटीपी किसी भी उचित मूल्य दुकानदार या अन्य किसी भी व्यक्ति के साथ सांझा नहीं करना है। उन्होंने बताया कि इस ट्रायल का उद्देश्य भविष्य में बायोमीट्रिक सैल में किसी प्रकार की समस्या आने पर ओटीपी के माध्यम से राशन वितरित करने की संभावना को तलाशना है ताकि उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
ट्रायल को लेकर डिपो संचालकों को विभाग के दिशा-निर्देश
खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग निदेशक ने डिपो संचालकों को दिशा-निर्देश देेते हुए कहा कि सभी दुकानदार प्रत्येक राशन कार्ड में दर्ज किसी एक व्यक्ति के मोबाइल पर ओटीपी भेज कर उस व्यक्ति से फोन पर संपर्क करके ओटीपी प्राप्त होने की पुष्टि करेंगे। यदि ओटीपी उपभोक्ता को प्राप्त होता है तो वे उस सदस्य की प्रविष्ट अपने पास दर्ज कर लेंगे ताकि भविष्य में राशन लेने के लिए उसके मोबाइल पर ओटीपी भेजा जा सके। यदि उस व्यक्ति के मोबाइल पर ओटीपी नहीं आता है तो उचित मूल्य दुकानधारक उसी राशन कार्ड में दर्ज किसी अन्य व्यक्ति के मोबाइल पर ओटीपी भेजेगा और ओटीपी प्राप्ति की पुष्टि होने के बाद सम्बंधित व्यक्ति का रिकार्ड अपने पास दर्ज कर लेगा।
राशन उपभोक्ता केवल डिपो संचालक से सांझा करें ओटीपी
विभाग ने प्रदेश के सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया कि वे केवल ओटीपी प्राप्त होने या न होने के बारे में जानकारी उचित मूल्य दुकानधारक के साथ सांझा करें और किसी भी सूरत में ओटीपी किसी अन्य व्यक्ति के साथ सांझा न करें। जब कोई व्यक्ति स्वेच्छा से ओटीपी के माध्यम से राशन लेना चाहेगा उस स्थिति में ही राशन कार्ड ओटीपी उचित मूल्य दुकानधारक के साथ सांझा करेगा।
विभाग में 94.40 प्रतिशत लोगों के मोबाइल नंबर दर्ज
प्रदेश में वर्तमान में कुल 1960467 राशन कार्ड धारक हैं जिनकी संख्या 7299045 है। इनमें से 99.84 प्रतिशत लोगों के आधार तथा 94.40 प्रतिशत का मोबाइल नम्बर दर्ज किया जा चुका है।